• +91 8127948307
  • info@tejasvisangthan.in
  • uttar Pradesh sonebhadra
News
_400 विदेशी खरीददार नई दिल्ली में आयोजित होने वाले 48वें इंडिया कार्पेट एक्सपो में करेंगे शिरकत_

_400 विदेशी खरीददार नई दिल्ली में आयोजित होने वाले 48वें इंडिया कार्पेट एक्सपो में करेंगे शिरकत_


तेजस्वी संगठन ट्रस्ट।

   चीफ़ ब्यूरो कमलेश पाण्डेय

8382048247

 

14-17 अप्रैल 2025 को भारत मंडपम (प्रगति मैदान), नई दिल्ली में आयोजित होने वाले 48वें इंडिया कार्पेट एक्सपो का उद्घाटन कलदिनांक 14 अप्रैल 2025 को वस्त्र मंत्री, भारत सरकार गिरिराज सिंह द्वारा किया जाएगा।

 

कालीन निर्यात संवर्धन परिषद 14-17 अप्रैल 2025 को भारत मंडपम हॉल नंबर 1 में (प्रगति मैदान),नई दिल्ली में इंडिया कार्पेट एक्सपो के 48वें संस्करण का आयोजन कर रही है | इस एक्सपो का उद्घाटन वस्त्र मंत्री भारत सरकार, गिरिराज सिंहद्वारा टैक्सटाइल सेक्रेटरी नीलम शमी राव तथा हस्तशिल्प विकाश आयुक्त अमृत राज की उपस्थिति में दोपहर 2 बजे किया जाएगा । इस अंतर्राष्ट्रीय कालीन मेले में 68 देशों से लगभग 510 विदेशी खरीददारों के साथ साथ लगभग 400 विदेशी खरीददारों के प्रतिनिधियों ने अपना पंजीकरण कराया है । इस एक्सपो में निर्यातकों द्वारा जबरदस्त प्रक्रिया मिली, जिसमे 160 निर्यातकों ने इस एक्सपो में प्रतिभाग किया है ।

इंडिया कार्पेट एक्सपो ने दुनिया भर के खरीदारों से अपने बढ़ते संरक्षण के साथ खुद को एशिया के सबसे बड़े हस्तनिर्मित कालीन शो के रूप में स्थापित किया है । यह हमारे सदस्य निर्यातकों के लिए जबरदस्त व्यावसायिक अवसर प्रदान करता है, क्योंकि दुनिया भर से विभिन्न प्रमुख विदेशी हस्तनिर्मित कालीन खरीदार इस एक्सपो में भाग लेते हैंपरिषद् के अध्यक्ष कुलदीप राज ने बताया कि कालीन निर्यात सवर्धन परिषद द्वारा कुछ चुनिन्दा देशों में से कुल 210 चुनिंदा विदेशी खरीदारों को US $700.00 और अन्य दूसरे देशों के खरीदारों के लिए US $500.00 की हवाई यात्रा प्रतिपूर्ति तथा दिल्ली में स्थित 5 स्टार होटल में 2 रातों तक होटल में ठहरने की सुविधा एवं होटल से मेला स्थल तक और मेला स्थल से होटल तक शटल सेवा की सुविधा उपलब्ध कराया जायेगा ।

परिषद् के अध्यक्ष एवं प्रशासनिक समिति के सभी सदस्यों कोउम्मीद है, कि यह 48वा इंडिया कारपेट एक्सपो पिछले सभी मेलो से बेहतर साबित होगा व इसका लाभ उद्योग से जुड़े लाखों बुनकरों को मिलेगा व देश की अर्थव्यवस्था में एक महत्वपूर्ण योगदान देगा


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Enable Notifications OK .