• +91 8127948307
  • info@tejasvisangthan.in
  • uttar Pradesh sonebhadra
News
_02 मोटर साइकिल के साथ 02 नफर अभियुक्त गिरफ्तार_

_02 मोटर साइकिल के साथ 02 नफर अभियुक्त गिरफ्तार_


तेजस्वी संगठन ट्रस्ट।

 

 

चीफ़ ब्यूरो कमलेश पाण्डेय

8382048247

 

थाना को0कटरा पुलिस द्वारा दहेज की मांग को लेकर आत्महत्या के लिये प्रेरित करने के अभियोग से सम्बन्धित वांछित आरोपी गिरफ्तारथाना को0कटरा जनपद मीरजापुर पर दिनांकः 12.12.2024 को वादी देवी लाल मौर्या पुत्र रामआधार मौर्या निवासी खम्हरिया कलां थाना हलिया जनपद मीरजापुर द्वारा नामजद अभियुक्तों के विरूद्ध वादी की बहन को दहेज की मांग को लेकर प्रताड़ित करने एवं हत्या करने के सम्बन्ध में लिखित तहरीर दी गई । जिसके आधार पर थाना को0कटरा जनपद मीरजापुर पर मु0अ0सं0-231/2024 धारा 147,302,498ए,504,323,506 भादवि ववरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मीरजापुर “सोमेन बर्मा” द्वारा उक्त घटना को गंभीरता पूर्वक लेते हुए महिला सम्बन्धित अपराध में त्वरित कार्यवाही करते हुए अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु क्षेत्राधिकारी नगर के नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक को0कटरा को निर्देश दिये गये । उक्त निर्देश के अनुक्रम में विवेचनात्मक कार्यवाही व गिरफ्तारी के क्रम में आज दिनांकः18.03.2025 को थाना को0कटरा पुलिस टीम द्वारा प्राप्त मुखबिर की सूचना के आधार पर थाना को0कटरा क्षेत्र से मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त सूरज मौर्या पुत्र सुभाष मौर्या निवासी चोरवाबरी थाना को0कटरा जनपद मीरजापुर को अन्तर्गत धारा 147,306,468ए,504,323,506 भादवि व ¾ डीपी एक्ट में गिरफ्तार कर नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए मा0न्यायालय/जेल भेजा गयाथाना मड़िहान पुलिस द्वारा उ.प्र.गैंगस्टर एक्ट के अभियोग से सम्बन्धित 03 नफर अभियुक्तगण गिरफ्तार -*

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मीरजापुर “सोमेन बर्मा” द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में जनपद के समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्षगण को अभियुक्तों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए हैं ।उक्त निर्देश के अनुक्रम में थाना मड़िहान पर पंजीकृत मु0अ0सं0-57/2025 धारा 3(1) उ.प्र. गिरोहबन्द समाज विरोधी क्रियाकलाप निवारण एक्ट के अभियोग में बड़ी कार्यवाही करते हुए दिनांकः 18.03.2025 को थाना मड़िहान पुलिस टीम द्वारा मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर थाना मड़िहान क्षेत्र से उक्त अभियोग से सम्बन्धित 03 नफर अभियुक्तगण 1. गोविन्द सरोज पुत्र नन्हे सरोज, 2. हरिनन्दन उर्फ हरिपाल पुत्र स्व0 गुल्लू व 3. दयानन्द उर्फ देवपाल पुत्र स्व0 गुल्लू निवासीगण दांती थाना मड़िहान जनपद मीरजापुर को गिरफ्तार कर नियमानुसार विधिक कार्यवाही करते हुए मा0न्यायालय/जेल भेजा गया

थाना चुनार पुलिस द्वारा चोरी के 02 मोटर साइकिल के साथ 02 नफर अभियुक्तगण गिरफ्तार—*

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मीरजापुर “सोमेन बर्मा” द्वारा जनपद में शांति एवं कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाये रखने हेतु अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की धरपकड़, चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाते हुए संलिप्त अभियुक्तों की गिरफ्तारी/बरामदगी एवं प्रभावी कार्यवाही करने हेतु जनपद के समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्षगण को निर्देश दिये गये है ।

उक्त निर्देश के अनुक्रम में दिनांकः 17.03.2025 को उप-निरीक्षक उदयनारायण सिंह मय पुलिस टीम द्वारा प्राप्त मुखबीर की सूचना के आधार पर थाना चुनार क्षेत्रान्तर्गत उस्मानपुर रेलवे लाइन के पास चोरी की 02 अदद मोटर साइकिल सुपर स्पलेन्डर व अपाचे मोटर साइकिल सवार 02 अभियुक्तगण 1. नान्हक उर्फ गोविन्द पुत्र मुन्नीलाल निवासी लालदरवाजा थाना चुनार जनपद मीरजापुर व 2. प्रवीण उर्फ लालू पुत्र विजय रावत निवासी लाल दरवाजा थाना चुनार जनपद मीरजापुर को गिरफ्तार किया गया । उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना चुनार पुलिस द्वारा अभियोग पंजीकृत कर नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही करते हुए गिरफ्तार अभियुक्त को मा0न्यायालय/जेल भेजा गया ।

थाना मड़िहान पुलिस द्वारा 01 नफर वारण्टी गिरफ्तार —*

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मीरजापुर “सोमेन बर्मा” द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना मड़िहान पुलिस द्वारा 01 नफर वारण्टी को गिरफ्तार किया गया । आज दिनांकः 18.03.2025 को उप-निरीक्षक जयप्रकाश यादव मय पुलिस टीम द्वारा 01 नफर वारण्टी शिवनरेश पुत्र रामकुमार निवासी उमरिया थाना मडिहान जनपद मीरजापुर को उनके घर से गिरफ्तार कर मा0न्यायालय में प्रस्तुत किया गया ।

*5.थाना अदलहाट पुलिस द्वारा 02 नफर वारण्टी गिरफ्तार —*

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मीरजापुर “सोमेन बर्मा” द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना अदलहाट पुलिस द्वारा 02 नफर वारण्टी को गिरफ्तार किया गया । आज दिनांकः 18.03.2025 को थाना अदलहाट पुलिस टीम द्वारा 02 नफर वारण्टी 1.जयहिन्द पुत्र परशुराम निवासी बेदन कापुरा थाना अदलहाट जनपद मीरजापुर व 2.राजेश पुत्र जयहिन्द निवासी बेदन का पुरा थाना अदलहाट जनपद मीरजापुर को उनके घर से गिरफ्तार कर मा0न्यायालय में प्रस्तुत किया गया ।

*6.थाना चुनार पुलिस द्वारा 01 नफर वारण्टी गिरफ्तार —*

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मीरजापुर “सोमेन बर्मा” द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना चुनार पुलिस द्वारा 01 नफर वारण्टी को गिरफ्तार किया गया । आज दिनांकः 18.03.2025 को थाना चुनार मय पुलिस टीम द्वारा 01 नफर वारण्टी मदनलाल मौर्या पुत्र शिवनाथ मौर्या निवासी भरपुर थाना चुनार जनपद मीरजापुर को उनके घर से गिरफ्तार कर मा0न्यायालय में प्रस्तुत किया गयाजनपद में कानून/शान्ति-व्यवस्था बनाये रखने के क्रम में 27 व्यक्तियों का भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता(बीएनएसएस) अन्तर्गत धारा 170/126/135 में चालान किया गया, जिनका थानावार संख्यात्मक विवरण निम्नांकित है —*

थाना को0शहर-03

थाना विन्ध्याचल-01

थाना चील्ह-03

थाना पड़री-02

थाना अदलहाट-02

थाना जमालपुर-01

थाना मड़िहान-08

थाना हलिया-02

थाना सन्तनगर-03

थाना जिगना-02


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Enable Notifications OK .