
_स्मार्ट मीटर से मिलेगी बिजली, अनपरा में सर्वे शुरू_
तेजस्वी संगठन ट्रस्ट।
चीफ़ ब्यूरो कमलेश पाण्डेय
8382048247
स्मार्ट मीटर से मिलेगी बिजली, अनपरा में सर्वे शुरूनगर की विद्युत व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने की कवायद चल रही है। पुराने जर्जर तार को बदलकर नए एबीसी केबल, पोल लगाए गए हैं। इससे ट्रिपिंग की समस्या बहुत हद तक कम हो गई। अब बिजली निगम नगर के उपभोक्ताओं के यहां स्मार्ट मीटर लगाने के लिए उपभोक्ताओं का सर्वे करा रहा है।नगर में कुल 10 हजार उपभोक्ता हैं। उपभोक्ताओं के बिजली पोल के साथ चिन्हित करने का काम मीटर रीडरों को ही लगाया गया है। लोकेशन मिलने पर मीटरों पर ओके लिख दिया जा रहा है। सर्वे पूर्ण होने के कारण उपभोक्ताओं के यहां मीटर लगाने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी
बिल देने का झंझट खत्म, बकायेदारों में आएगी कमी
स्मार्ट मीटर लगने से बिजली निगम और उपभोक्ता दोनों को राहत मिलेगी। बिजली निगम के पास बकाएदारों की लंबी सूची है। निगम के अधिकारियों का कहना है कि उपभोक्ता समय पर बिल नहीं जमा करता है इसलिए बकायेदारों की संख्या बढ़ रही है। उपभोक्ता अधिकारियों से शिकायत करते हैं कि उन्हें समय पर बिल नहीं मिलता है। अब स्मार्ट मीटर लगने से उपभोक्ता अपनी जरूरत के हिसाब से पैसा रिचार्ज कराकर बिजली उपभोग करेगा और इससे बकायेदारों की सूची समाप्त हो जाएगी।
नगर में स्मार्ट मीटर सर्वे का काम चल रहा है। अभी तक 1500 घरों का सर्वे पूरा कर लिया गया है। जल्द ही सभी उपभोक्ताओं का सर्वे पूरा कर लिया जाएगा। नई व्यवस्था से उपभोक्ताओं को काफी सहूलियत मिलेगा