• +91 8127948307
  • info@tejasvisangthan.in
  • uttar Pradesh sonebhadra
News
_वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मिर्जापुर के द्वारा अदलहाट व अहरौरा क्षेत्र में रूट मार्च_

_वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मिर्जापुर के द्वारा अदलहाट व अहरौरा क्षेत्र में रूट मार्च_


तेजस्वी संगठन ट्रस्ट।

 

 

चीफ़ ब्यूरो कमलेश पाण्डेय

8382048247

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मीरजापुर द्वारा आगामी त्यौहार रमजान/ईद-उल-फ़ितर एवं होली को सकुशल सम्पन्न कराये जाने के दृष्टिगत थाना अदलहाट व अहरौरा क्षेत्र में रूट मार्च किया गया तथा मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों में होलिका दहन स्थलों का भ्रमण/निरीक्षण करते हुए जनसंवाद स्थापित कर पर्वों को आपसी भाईचारे को कायम रखते हुए सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनायें जाने की अपील की गई

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मीरजापुर द्वारा आगामी त्यौहार रमजान/ईद-उल-फ़ितर एवं होली को सकुशल सम्पन्न कराये जाने के दृष्टिगत थाना अदलहाट व अहरौरा क्षेत्र में रूट मार्च किया गया तथा मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों में होलिका दहन स्थलों का भ्रमण/निरीक्षण करते हुए जनसंवाद स्थापित कर पर्वों को आपसी भाईचारे को कायम रखते हुए सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनायें जाने की अपील की गई —*

आज दिनांकः08.03.2025 को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मीरजापुर “सोमेन बर्मा” द्वारा आगामी त्यौहार रमजान/ईद-उल-फ़ितर व होली को सकुशल एवं निर्बाध रूप से सम्पन्न कराये जाने तथा जनपद में शान्ति एवं कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनायें रखने के दृष्टिगत थाना अदलहाट क्षेत्रान्तर्गत ग्राम देवलासी, छोटा मिर्जापुर, गरौड़ी व पथरौरा में तथा थाना अहरौरा क्षेत्रान्तर्गत ग्राम मदारपुर व भगवती देई सहित अन्य आसपास के क्षेत्रों में असामाजिक/उपद्रवी तत्वों में डर पैदा करनें व अमन चैन पसन्द नागरिको में सुरक्षित वातावरण के प्रति विश्वास को मजबूत करते हुए मिश्रित आबादी/संवेदनशील क्षेत्रों में रूट मार्च किया गया तथा क्षेत्रों में स्थापित होलिका दहन स्थलों का भ्रमण/निरीक्षण करते हुए आमजन से जनसंवाद स्थापित किया गया । इस दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मीरजापुर द्वारा आमजन से त्यौहारों को हर्षोल्लास और आपसी भाईचारें को कायम रखते हुए सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाने की अपील की गई ।इस दौरान क्षेत्राधिकारी चुनार-मंजरी राव, क्षेत्राधिकारी ऑपरेशन-मुनेन्द्र पाल सिंह, प्रभारी निरीक्षक थाना अदलहाट-अमित कुमार मिश्रा, प्रभारी निरीक्षक थाना अहरौरा-अजय कुमार सेठ सहित अन्य पुलिस अधिकारी/कर्मचारीगण एवं क्षेत्र के गणमान्य/सम्भ्रान्त व आमजन मौजूद रहें ।इस दौरान क्षेत्राधिकारी चुनार-मंजरी राव, क्षेत्राधिकारी ऑपरेशन-मुनेन्द्र पाल सिंह, प्रभारी निरीक्षक थाना अदलहाट-अमित कुमार मिश्रा, प्रभारी निरीक्षक थाना अहरौरा-अजय कुमार सेठ सहित अन्य पुलिस अधिकारी/कर्मचारीगण एवं क्षेत्र के गणमान्य/सम्भ्रान्त व आमजन मौजूद रहें ।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Enable Notifications OK .