
_अनपरा पुलिस टीम द्वारा माननीय न्यायालय प्रेषित किया गया गैर जमानतीय वारंट_
तेजस्वी संगठन ट्रस्ट।
चीफ़ ब्यूरो कमलेश पाण्डेय
8382048247
जनपद में अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी रोकथाम व वारण्टीयों की गिरफ्तारी हेतु श्रीमान् पुलिस अधीक्षक सोनभद्र महोदय द्वारा चलाये जा रहे विशेष अभियान के क्रम में व श्रीमान् अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय व क्षेत्राधिकारी पिपरी महोदय के निर्देशन एवं प्रभारी निरीक्षक अनपरा शिव प्रताप वर्मा के कुशल नेतृत्व में अनपरा पुलिस टीम द्वारा 1. मा0 न्यायालय ACJJD दुद्धी जनपद सोनभद्र द्वारा निर्गत गैर जमानतीय वारंट संबंधित मु0नं0 144/14 अ0सं0 375/14 धारा 3/5 ET Act राज्य बनाम प्रमोद भारती से संबंधित वारंटी प्रमोद भारती पुत्र छोटेलाल निवासी शिवमन्दिर रेनूसागर थाना अनपरा जनपद सोनभद्र उम्र करीब 31 वर्ष 2. मा0 न्यायालय ACJJD दुद्धी जनपद सोनभद्र द्वारा निर्गत गैर जमानतीय वारंट संबंधित मु0नं0 241/2005 अ0सं0 373/2003 धारा 3/5 ET Act व MV Act राज्य बनाम श्यामबिहारी से संबंधित वारंटी जनकधारी बैगा पुत्र शिवभजन बैगा निवासी बेलवादह थाना अनपरा जनपद सोनभद्र उम्र करीब 46 वर्ष 3. ACJJD/JM दुद्धी सोनभद्र द्वारा निर्गत गैर जमानतीय वारंट संबंधित मु0नं0 146/2019 मु0अ0सं0-57/2019 धारा 60 आब0 अधि०, राज्य बनाम विनोद धरिकार से संबंधित अभियुक्त विनोद धरिकार पुत्र भगवन्त धरिकार निवासी वार्ड नं0 12 डिबुलगंज थाना अनपरा जनपद सोनभद्र उम्र करीब 30 वर्ष 4. मा0 न्यायालय ACJJD/JM सोनभद्र द्वारा निर्गत गैर जमानतीय वारंट संबंधित मु0नं0-432/2016 धारा 406,420,504,506 भादवि राज्य बनाम श्याम कार्तिक शुक्ला से संबंधित वारंटी श्याम कार्तिक शुक्ला पुत्र स्वा० सन्तधारी शुक्ला निवासी ग्राम कुलडोमरी टोला ममुआर, डिबुलगंज थाना अनपरा जनपद सोनभद्र उम्र करीब 54 वर्ष 5. मा0 न्यायालय ACJJD/JM सोनभद्र द्वारा निर्गत गैर जमानतीय वारंट संबंधित मु0नं0-2365/2019 धारा 323,504,506,34 भादवि राज्य बनाम गुलाब राम से संबंधित वारंटी गुलाब राम भारती पुत्र लोलर भारती निवासी कुलडोमरी टोला ममुआर, डिबुलगंज थाना अनपरा जनपद सोनभद्र उम्र करीब 52 वर्ष 6. मा0 न्यायालय ASJ/FTC (CAW) सोनभद्र द्वारा निर्गत गैर जमानतीय वारंट संबंधित मु०नं०- 199/2022 धारा 498ए, 302, 201 भादवि राज्य बनाम बबलू केवट से संबंधित वारंटी बबलू केवट पुत्र रामअधीन केवट निवासी सिदहवा चकरपथरी थाना अनपरा जनपद सोनभद्र को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय प्रेषित किया गया। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम का विवरण- 1.30नि0 राजेश कुमार सिंह 2.30नि0 रमाकान्त पाल 3.30नि0 अशोक सिंह 4.हे0का0 विपिन जायसवाल 5. का0 रमेश गौड़ 6. का0 संजय कुमार पाल।