• +91 8127948307
  • info@tejasvisangthan.in
  • uttar Pradesh sonebhadra
News
_मीरजापुर,ग्राहक को बुलाने के चक्कर में चाचा भतीजा लड़ बैठे कई घायल_

_मीरजापुर,ग्राहक को बुलाने के चक्कर में चाचा भतीजा लड़ बैठे कई घायल_


तेजस्वी संगठन ट्रस्ट।

 

 

चीफ़ ब्यूरो कमलेश पाण्डेय

8382048247

 

आज दिनांकः03.05.2025 को थाना कछवां क्षेत्रान्तर्गत जमुआ बाजार में अगल-बगल स्थित दो मिठाई की दुकान के दुकानदारों(जोकि आपस में चाचा-भतीजा) के बीच ग्राहक को-अपनी तरफ बुलाने एवं दुकान से सामान खरीदने की बात को लेकर कहासुनी व मारपीट की घटना कारित की गयी । सूचना पर पुलिस उच्चाधिकारी व थाना कछवां पुलिस बल द्वारा मौके पर पहुंचकर घायल 1.राजकुमार मोदनवाल 2.संजय मोदनवाल व 3.शुभम मोदनवाल समस्तनिवासीगण जमुआ बाजार थाना कछवां जनपद मीरजापुर को उपचार हेतु हॉस्पिटल भिजवाया गया, चिकित्सकों द्वारा घायलों की स्थिति सामान्य बतायी जा रही है । प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना कछवां पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर उक्त मारपीट की घटना से सम्बन्धित 03 नफर अभियुक्तों 1.नागेश कुमार , 2.गया प्रसादव 3.विकास मोदनवाल समस्त निवासीगण जमुआ बाजार थाना कछवां जनपद मीरजापुर को हिरासत में लेकर पूछताछ एवं अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है । मौके पर कानून एवं शांति व्यवस्था की स्थिति सामान्य है ।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Enable Notifications OK .