
_बंद मकान का ताला तोड़कर गहने और 70 हजार नकदी चोरी_
तेजस्वी संगठन ट्रस्ट।
चीफ़ ब्यूरो कमलेश पाण्डेय
8382048247
मिर्जापुर-प्रयागराज हाईवे पर रिद्धि सिद्धि ढाबे के पास शनिवार की रात चोर बंद मकान में पीछे से चहारदीवारी फांदकर घुस गए।तीन कमरे का ताला ताेड़कर नकदी और बक्से में रखे जेवरात उठा ले गए। मकान मालिक रिश्तेदार के घर मांगलिक कार्यक्रम में गए थे। रात में लौटने पर घटना की जानकारी हुई। पुलिस जांच में जुटी है।
विंध्याचल थाना क्षेत्र के सगरा रिद्धि सिद्धि ढाबा के पास स्थित हिमांशु कुमार गुप्ता का मकान है। शनिवार को अपनी बहन के घर अमरावती चौराहा पर गृह प्रवेश कार्यक्रम में पूरे परिवार के साथ गए थे। रात 11 बजे लौटे तो देखा कि मकान के मुख्य गेट का ताला टूटा है। सामान बिखरा हुआ हैहिमांशु ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। हिमांशु ने तहरीर देकर बताया कि 10 लाख के जेवर और 70 हजार रुपये नकद चोर उठा ले गए हैं। थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि चोरी के मामले की जांच की जा रही है।