• +91 8127948307
  • info@tejasvisangthan.in
  • uttar Pradesh sonebhadra
News
_रेल लाइन दोहरीकरण के प्रभावित किसानों को दें मुआवजा_

_रेल लाइन दोहरीकरण के प्रभावित किसानों को दें मुआवजा_


तेजस्वी संगठन ट्रस्ट।

 चीफ़ ब्यूरो कमलेश पाण्डेय

8382048247

मिर्जापुर। मंडलायुक्त बालकृष्ण त्रिपाठी की अध्यक्षता में मंगलवार को पथरहिया स्थित आयुक्त कार्यालय में समीक्षा बैठक हुई। इसमें निर्माण परियोजनाओं में भूमि अधिग्रहण समेत अन्य मामलों की समीक्षा की गई। मंडलायुक्त ने कहा कि चुनार-चोपन रेल लाइन दोहरीकरण के प्रभावित काश्तकारों को मुआवजे का भुगतान किया जाएसोनभद्र में लोक निर्माण विभाग की कई सड़कों के निर्माण में वन भूमि पड़ रही है। साथ ही ओबरा सी ताप विद्युत परियोजना के राख बांध निर्माण परियोजना में 64 हेक्टेयर वन भूमि प्रस्तावित है। उन्होंने वन विभाग के अधिकारियों को इन मामलों को शीर्ष प्राथमिकता पर निस्तारित कराने का निर्देश दिया। उन्होंने सोनभद्र के सभी एसडीएम को निर्देश दिया कि परियोजनाओं में पड़ने वाली भूमि के समतुल्य भूमि वन विभाग को जमीन उपलब्ध कराने के लिए लैंड बैंक का विवरण एक हफ्ते में मुख्य वन संरक्षक व संयुक्त विकास आयुक्त को उपलब्ध कराएं। उन्होंने सोनभद्र में 11 राजकीय हाईस्कूल व दो जनजाति छात्रावास के निर्माण के लिए भूमि उपलब्धता एक सप्ताह मे सुनिश्चित कराने को कहामंडलायुकत ने आम घाट क्राॅसिंग के पास समपार संख्या तीन पर रेल ओवरब्रिज और छानबे ब्लॉक में रामपुर घाट पर गंगा में पक्के पुल के निर्माण में प्रभावित कास्तकारों को मुआवजा भुगतान का निर्देश दिया। उन्होंने भदोही जिले के प्रभावित कास्तकारों की अंश निर्धारण सूची तीन दिन में परियोजना प्रबंधक सेतु निगम को उपलब्ध कराने को कहा। एनएच 135 ए पर फोरलेन बाईपास और गंगा नदी पर सेतु परियोजना पर धनराशि का प्रतिकर भुगतान जल्द करने का निर्देश दिया। बैठक में संयुक्त विकास आयुक्त रमेश चन्द्र, एडीएम न्यायिक भदोही, एसडीएम सदर, एसडीएम ओबरा, दुद्धी, घोरावल, प्रभागीय वनाधिकारी कैमूर आदि थे


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Enable Notifications OK .