
_ईंट से सिर कूंच कर की थी दोस्त की हत्या, भट्ठे पर मिली लाश का पर्दाफाश, दो भाई निकले हत्यारे; गिरफ्तार_
तेजस्वी संगठन ट्रस्ट।
चीफ़ ब्यूरो कमलेश पाण्डेय
8382048247
मामला का पर्दाफाश करते हुए पुलिस ने दोनों भाइयों को जेल भेज दिया। बताया कि तीनों ईंट-भट्ठे पर शराब पीने जाते थे। एक दिन शंकर ने शराब नहीं पिलाई तो दोनों भाइयों ने उसे थप्पड़ मार दिया। इसके बाद भट्ठे पर ले जाकर ईंट से सिर कूंच दियाशराब के नशे में दो भाईयों ने ही भट्ठे पर ले जाकर दोस्त शंकर की ईंट से सिर कूंच कर हत्या कर दी थी। मामले में पुलिस ने हत्यारोपी दोनों भाईयों को न्यू अहरौरा रेलवे स्टेशन आउटर कोलउंद गांव के पास से गिरफ्तार किया। पुलिस ने उनके पास से खून से सना कपड़ा बरामद किया। मामले का खुलासा एएसपी ने किया।मिर्जापुर के भोरमार माफी गांव में बीते रविवार की सुबह ग्रामीणों ने पुराने ईंट-भट्ठे पर शव होने की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने शव की शिनाख्त शंकर (45) के रुप में की। पत्नी गीता की तहरीर पर पुलिस हत्या का मुकदमा दर्ज कर छानबीन में जुट गई।सूचना पर अदलहाट पुलिस ने न्यू अहरौरा रेलवे स्टेशन आउटर के पास कोलउंद गांव से छोटू कुमार और उसके भाई रविंद्र भारती निवासी भोरमार माफी को गिरफ्तार किया।
पुलिस ने दोनों को भेजा जेल
एएसपी ने बताया कि पूछताछ के दौरान रविंद्र ने बताया कि शंकर के साथ गांव के ईंट-भट्ठा के पास अक्सर शाम को बैठकर शराब पीते थे। 27 अप्रैल को गांव में मैच देखते समय शंकर ने शराब पिलाने को कहा, मना करते हुए रविंद्र ने शंकर को एक थप्पड़ मार दिया।
इसके बाद उसी रात शंकर शराब के नशे में उसके घर के सामने आकर गाली देने लगा। दोनों भाई भी शराब के नशे में थे। इससे गुस्से में आकर अपने भाई छोटू कुमार के साथ शंकर से मारपीट कर ईट-भट्ठे पर लाया और उसके सिर पर ईंट मारकर बेहोश कर दिया
बेहोश समझकर घर दोनों भाई वापस आ गए। सुबह पता चला की उसकी मौत हो गई है। एएसपी ने बताया कि भट्ठा तीन साल से बंद था। भट्ठे पर शराब पीने के बाद पन्नी को मिट्टी में गाड़ देते थे, जिससे किसी को पता न चले