• +91 8127948307
  • info@tejasvisangthan.in
  • uttar Pradesh sonebhadra
News
_जिला बदर अपराधी अवैध तमंचा व कारतूस के साथ गिरफ्तार_

_जिला बदर अपराधी अवैध तमंचा व कारतूस के साथ गिरफ्तार_


तेजस्वी संगठन ट्रस्ट।

 

 

चीफ़ ब्यूरो कमलेश पाण्डेय

8382048247

 

थाना पड़री पुलिस द्वारा जिला बदर अपराधी अवैध तमंचा व कारतूस के साथ गिरफ्तारवरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मीरजापुर “सोमेन बर्मा” द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान, इनामिया, जिला बदर, वारण्टी व वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी एवं प्रभावी कार्यवाही करने हेतु जनपद के समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्षगण को निर्देश दिया गया है ।उक्त निर्देश के अनुक्रम में दिनांकः05.04.2025 को उप-निरीक्षक राजनाथ यादव मय पुलिस टीम द्वारा प्राप्त मुखबिर की सूचना के आधार पर थाना पड़री क्षेत्रान्तर्गत टेंगराही रेलवे अण्डर पुल के पास से जिला बदर अभियुक्त प्रियांशू सिंह उर्फ सूरज पुत्र कोमल सिंह निवासी बर्जीमुकुन्दपुर थाना पड़री जनपद मीरजापुर को एक अदद अवैध तमंचा 12 बोर मय एक अदद जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार अभियुक्त प्रियांशू सिंह उर्फ सूरज उपरोक्त को जिला मजिस्ट्रेट, मीरजापुर के आदेश से दिनांकः26.12.2024 से 06 माह के लिए जिला बदर किया गया था परन्तु अभियुक्त द्वारा आदेश की अवहेलना कर जनपदीय सीमा के भीतर ही लुकछिप कर निवास किया जा रहा थाउक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना पड़री पर मु0अ0सं0-50/2025 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट व 3/10 उ0प्र0गुण्डा नियंत्रण अधिनियम पंजीकृत कर नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए गिरफ्तार अभियुक्त को मा0न्यायालय/जेल भेजा गया ।

*2-थाना सन्तनगर पुलिस द्वारा अवैध चाकू के साथ अभियुक्त गिरफ्तार —वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मीरजापुर “सोमेन बर्मा” द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरूद्ध तथा अवैध शस्त्रों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान में कड़ी कार्यवाही करने हेतु जनपद के समस्त थाना प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्षगण को निर्देश दिये गये है ।

उक्त निर्देश के अनुक्रम में आज दिनांकः06.04.2025 उपनिरीक्षक शिवप्रकाश यादव मय पुलिस टीम द्वारा प्राप्त मुखबिर की सूचना के आधार पर थाना सन्तनगर क्षेत्रान्तर्गत ककरद मोड़ के पास से अभियुक्त रमेश कुमार पुत्र रामलखन निवासी तोलगी थाना सन्तनगर जनपद मीरजापुर को एक अदद अवैध चाकू के साथ गिरफ्तार किया गया । उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना सन्तनगर पर मु0अ0सं0-32/2025 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की गई ।थाना लालगंज पुलिस द्वारा दहेज हत्या के अभियोग से सम्बन्धित आरोपी(पति) गिरफ्तार —*

थाना लालगंज जनपद मीरजापुर पर दिनांकः05.04.2025 को वादिनी बिटोल देवी पत्नी जग्गे कोल निवासिनी बरी थाना हलिया जनपद मीरजापुर द्वारा नामजद अभियुक्तों के विरूद्ध दहेज की मांग पूरी न करने पर वादिनी की पुत्री अनीता को जान से मारकर फांसी पर लटका देने के सम्बन्ध में लिखित तहरीर दी गई । जिसके आधार पर थाना लालगंज पर मु0अ0सं0-116/2025 धारा 80,85 बीएनएस 3/4 डीपी एक्ट पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ की गई ।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मीरजापुर “सोमेन बर्मा” द्वारा उक्त घटना को गंभीरता पूर्वक लेते हुए महिला सम्बन्धित अपराध में त्वरित कार्यवाही करते हुए अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु क्षेत्राधिकारी लालगंज के नेतृत्व में प्रभारी थाना प्रभारी लालगंज को निर्देश दिये गये । उक्त निर्देश के अनुक्रम में थाना लालगंज पर पंजीकृत उपरोक्त अभियोग में अग्रिम विवेचनात्मक कार्यवाही के क्रम में आज दिनांकः06.04.2025 को उप-निरीक्षक विजय कुमार मय पुलिस टीम द्वारा प्राप्त मुखबिर की सूचना के आधार पर थाना लालगंज क्षेत्र से मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित नामजद अभियुक्त लवकुश कोल(मृतका पति) पुत्र बसन्तलाल कोल निवासी किरहा थाना लालगंज जनपद मीरजापुर को गिरफ्तार कर नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए मा0न्यायालय/जेल भेजा बर्मा” द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान, इनामिया, जिला बदर, वारण्टी व वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी एवं प्रभावी कार्यवाही करने हेतु जनपद के समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्षगण को निर्देश दिया गया है ।

उक्त निर्देश के अनुक्रम में आज दिनांकः06.04.2025 को उप-निरीक्षक राकेश राय मय पुलिस टीम द्वारा प्राप्त मुखबिर की सूचना के आधार पर थाना को0देहात क्षेत्रान्तर्गत श्याम देवी आदर्श इण्टर कॉलेज मोड़ ग्राम इटवां के पास से जिला बदर अभियुक्त 1.चन्दन बिन्द पुत्र साधु बिन्द व 2.संजय बिन्द पुत्र राजू बिन्द निवासीगण इटवां थाना को0देहात जनपद मीरजापुर को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार अभियुक्त चन्दन बिन्द व संजय बिन्द उपरोक्त को जिला मजिस्ट्रेट, मीरजापुर के आदेश से क्रमशः दिनांकः26.03.2025 व 23.02.2025 से 06-06 माह के लिए जिला बदर किया गया था परन्तु अभियुक्तों द्वारा आदेश की अवहेलना कर जनपदीय सीमा के भीतर ही लुकछिप कर निवास किया जा रहा था । उक्त गिरफ्तारी के सम्बन्ध में थाना को0देहात पर मु0अ0सं0-133/2025 धारा 10 उ0प्र0गुण्डा नियंत्रण अधिनियम पंजीकृत कर नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए गिरफ्तार अभियुक्तों को मा0न्यायालय/जेल भेजा गयाजनपद में कानून/शान्ति-व्यवस्था बनाये रखने के क्रम में 09 व्यक्तियों का भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता(बीएनएसएस) अन्तर्गत धारा 170/126/135 में चालान किया गया, जिनका थानावार संख्यात्मक विवरण निम्नांकित है —*

थाना विन्ध्याचल-03

थाना को0देहात-01

थाना ड्रमण्डगंज-02

थाना अदलहाट-01

थाना जमालपुर-01

थाना अहरौरा-01


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Enable Notifications OK .