
_कैदियों ने किया अमृत स्नान : सोनभद्र जेल में दिखी आस्था की झलक…, गूंजा हर-हर गंगे; संगम से आया था पवित्र जल_
तेजस्वी संगठन ट्रस्ट।
चीफ़ ब्यूरो कमलेश पाण्डेय
8382048247
सोनभद्र जिला जेल में बंदियों ने गंगा के पवित्र जल से स्नान किया। इसके साथ ही पूरी आस्था के साथ पूजन-अर्चन भी किए। जेल अधीक्षक सहित अन्य पुलिसकर्मियों ने परिसर में ही व्यवस्था करवाई थी।प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ तक न पहुंच पाने वाले बंदियों को जेल के अंदर ही गंगाजल से स्नान कराया गया। शुक्रवार को सोनभद्र जिला जेल के 850 बंदियों ने महाकुंभ से आए जल में स्नान कर पुण्य हासिल किया। इसके लिए जेल प्रशासन की ओर से विशेष व्यवस्था की गई थी। स्नान के दौरान बंदी हर-हर गंगे का उद्घोष करते रहेदेश दुनिया से लोग महाकुंभ में स्नान के लिए पहुंच रहे हैं। विभिन्न कारणों से जेल में निरुद्ध बंदियों के मन में 144 वर्षों बाद दुर्लभ संयोग में आयोजित हो रहे इस भव्य आयोजन में शामिल न हो पाने की कसक बनी हुई थी।इसके मद्देनजर शासन के निर्देश पर जेल प्रशासन ने अनूठी पहल करते हुए जेल के अंदर ही बंदियों को त्रिवेणी के जल से स्नान की व्यवस्था कराई। इसके लिए जेल में कलश स्थापित कर उसे प्रयागराज से लाए गए जल से भरा गया।
जेल अधीक्षक सौरभ श्रीवास्तव, जेलर जगदंबा दुबे आदि ने वैदिक मंत्रोच्चार के बीच अनुष्ठान के बाद उस कलश के जल को महिला-पुरुष बंदियों के लिए अलग-अलग बने कुंड में डाला इसके बाद बंदियों ने हर-हर गंगे, यमुना मइया की जय का उद्घोष करते हुए इस जल से स्नान किया।
बंदियों में इसे लेकर खासा उत्साह दिखा। जेल अधीक्षक सौरभ श्रीवास्तव ने बताया कि बंदियों को समाज की मुख्यधारा से जोड़ने के लिए तमाम प्रयास किए जा रहे हैं। यह भी उसी का एक हिस्सा है। इससे बंदियों के मन में सकारात्मक बदलाव आएगा और वे समाज से जुड़ाव महसूस करेंगे। सरकार चाहती है कि बंदी यह महसूस करें कि वे भी समाज का हिस्सा हैं और समाज उनकी परवाह करता है