• +91 8127948307
  • info@tejasvisangthan.in
  • uttar Pradesh sonebhadra
News
_मिर्जापुर में 23 व्यक्तियों का(बीएनएसएस) धारा में किया गया चालान_

_मिर्जापुर में 23 व्यक्तियों का(बीएनएसएस) धारा में किया गया चालान_


तेजस्वी संगठन ट्रस्ट।

 

चीफ़ ब्यूरो कमलेश पाण्डेय

8382048247

थाना विन्ध्याचल पुलिस द्वारा 325 ग्राम अवैध गांजा के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तारसोमेन बर्मा” वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद मीरजापुर द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरूद्ध कार्यवाही तथा अवैध मादक पदार्थों की तस्करी व बिक्री पर अंकुश लगाते हुए तस्करी में संलिप्त अभियुक्तों की गिरफ्तारी एवं प्रभावी कार्यवाही करने हेतु जनपद के समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्षगण को निर्देश दिये गये हैं ।उक्त निर्देश के अनुक्रम में दिनांकः 20.06.2025 को उपनिरीक्षक राजकुमार पाण्डेय मय पुलिस टीम द्वारा प्राप्त मुखबिर की सूचना के आधार पर थाना विन्ध्याचल क्षेत्रांतर्गत रेलवे स्टेशन के पास से एक नफर अभियुक्त सोनी निवासी न्यू वीआईपी रोड़ गली थाना विन्ध्याचल जनपद मीरजापुर को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार अभियुक्त के पास से 325 ग्राम अवैध गांजा बरामद किया गया । उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना विन्ध्याचल पर मु0अ0सं0-200/2025 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत कर नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए गिरफ्तार अभियुक्त को मा0न्यायालय/जेल भेजा गया ।थाना अहरौरा पुलिस द्वारा 01 नफर वारण्टी गिरफ्तार —*

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मीरजापुर “सोमेन बर्मा” द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना अहरौरा पुलिस द्वारा 01 नफर वारण्टी को गिरफ्तार किया गया । आज दिनांकः 21.06.2025 को उप निरीक्षक संजय कुमार सिंह मय पुलिस टीम द्वारा 01 नफर वारण्टी बृजेश दूबे निवासी बंतरा थाना राबर्टगंज जनपद सोनभद्र को उनके घर से गिरफ्तार कर मा0न्यायालय में प्रस्तुत किया गया ।जनपद में कानून/शान्ति-व्यवस्था बनाये रखने के क्रम में 23 व्यक्तियों का भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता(बीएनएसएस) अन्तर्गत धारा 170/126/135 में चालान किया गया, जिनका थानावार संख्यात्मक विवरण निम्नांकित है —*

थाना को0कटरा-05

थाना विन्ध्याचल-10

थाना पड़री-02

थाना अदलहाट-05

थाना सन्तनगर-01


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Enable Notifications OK .