
_मीरजापुर में बाइक सवार बदमाशों ने बीच बाजार में युवक पर की फायरिंग_
तेजस्वी संगठन ट्रस्ट।
चीफ़ ब्यूरो कमलेश पाण्डेय
8382048247
पुरानी रंजिश में युवक को बीच बाज़ार मारी गोलीबाइक सवार बदमाशों ने युवक पर की फायरिंग,पैर में गोली लगने से घायल हुआ युवक
गोली लगने से घायल युवक को स्थानीय लोगों ने नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में कराया भर्ती
आरोपी के ऊपर दर्ज है हत्या, हत्या के प्रयास सम्बन्धी कई संगीन मुकदमेआरोपी क्षेत्र में वर्चस्व को लेकर पहले भी कर चुका है हत्या
मामूली विवाद में आज दुर्दान्त अपराधी ने फिर चलाई गोली
कछवा थाना क्षेत्र के खैरा बाजार का मामलाउपरोक्त घटना पर मिर्जापुर पुलिस ने बताया कि
आज दिनांकः11.04.2025 को समय करीब 08.30 बजे थाना कछवां क्षेत्रान्तर्गत ग्राम खैरा चौराहा के पास एक व्यक्ति मनीष पाण्डेय निवासी खैरा थाना कछवां जनपद मीरजापुर, उम्र करीब20 वर्ष के ऊपर विवेक सिंह द्वारा पुरानी रंजीश को लेकर फायर कर दिया गया । घटना में मनीष पाण्डेय के पैर में छरा लग गया । सूचना पर पुलिस के उच्चाधिकारी व थाना कछवां पुलिस द्वारा तत्काल मौके पर पहुँचकर घायल मनीष उपरोक्त को इलाज हेतु सीएचसी कछवां भेजवाया गया । जहां डाक्टरों द्वारा स्थिति सामान्य बतायी जा रही है । घायल मनीष व आरोपी विवेक सिंह आपस में परिचित है, पूर्व में किसी बात को लेकर इनके मध्य विवाद था, उसी बात को लेकर आज ये घटना कारित की गयी है । “सोमेन बर्मा” वरिष्ठपुलिस अधीक्षक जनपद मीरजापुर द्वारा अभियुक्तों की यथाशीघ्र गिरफ्तारी हेतु तीन टीमों का गठन कर थाना प्रभारी कछवां को निर्देश दिये गये । थाना कछवां पुलिस द्वारा आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है । मौके पर शांति एवं कानून व्यवस्था की स्थिति सामान्य है ।