
_वाहन की टक्कर से बाइक सवार की मौत
तेजस्वी संगठन ट्रस्ट।
चीफ़ ब्यूरो कमलेश पाण्डेय
8382048247
ड्रमंडगंज। रीवां-मिर्जापुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर ड्रमंडगंज घाटी में बड़े मोड़ के पास रविवार की रात वाहन की टक्कर से एक बाइक सवार व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने घायल को सीएचसी लालगंज पहुंचाया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।प्रयागराज जिले के कोरांव थाना क्षेत्र के सेमरिहा निवासी जितेंद्र सिंह उर्फ मैनेजर सिंह (52) रविवार की रात करीब साढ़े 11 बजे बाइक से ड्रमंडगंज घाटी से नीचे उतर रहे थे। बड़े मोड़ के पास किसी वाहन ने उनकी बाइक पर टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे की सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लालगंज पहुंचाया, जहां डाॅक्टर ने मृत घोषित कर दिया गया। जितेंद्र खेती करते थे। थानाध्यक्ष अरविंद कुमार सरोज ने बताया कि सड़क हादसे में बाइक सवार की मौत हुई है।