• +91 8127948307
  • info@tejasvisangthan.in
  • uttar Pradesh sonebhadra
News
_अनिता फिलिंग स्टेशन विंढमगंज में पेट्रोल पंप पर कम तेल देने का आरोप_

_अनिता फिलिंग स्टेशन विंढमगंज में पेट्रोल पंप पर कम तेल देने का आरोप_


तेजस्वी संगठन ट्रस्ट।

 

 

चीफ़ ब्यूरो कमलेश पाण्डेय

8382048247

 

विंढमगंज थाना क्षेत्र के हरनाकक्षार अनीता फिलिंग स्टेशन के पेट्रोल पंप पर कम तेल देने का युवकों ने आरोप लगाया है कल रात्रि लगभग 8 बजे हुंडई इओन कार में एक हजार पेट्रोल भरवाया पर सैल्स मेन ने बड़ी ही चतुराई से तेल कम डाला तेल इंडिकेटर में भी दो खुंटी दिखाया चुकी कुछ तेल पहले से मौजूद था तो सक वहीं पर हुआ मगर कुछ दुरी निकल चुके थे जैसे ही अनपरा पहुंचे गाड़ी एयर लेने लगी अनपरा में ही शादी समारोह से वापसी होने निकले तो गाड़ी बंद होने लगी मौके पर नजदीकी पेट्रोल पंप से 500 रू का पेट्रोल लेकर विंढमगंज पहुंच गए रात्रि में ही सेल्समैन से शिकायत किया तो सेल्समैन ने कहा सुबह आईए मैनेजर से बात कर लीजिएगा यह बात आसपास के पत्रकार व स्थानीय ग्रामीणों को पता चला तो पेट्रोल पंप में आकर तेल कम देने की शिकायत करने लगे मौके पर मौजूद मैनेजर संजय यादव ने बताया कि रात्रि में सैल्स मेन चला गया है बात कर रहा हूं काल नहीं उठा रहा है। वही मैनेजर से शिकायत रजिस्टर कि मांग कि गयी तो उन्होंने देने से साफ मना कर दिया इसी बीच एक पत्रकार को फोन पर धमकी भी दे डाली मैनेजर संजय यादव ने कहा कि कोई पत्रकार खबर चला दिया तो खेर नहीं हमारे मालिक अरबपति हैं सब पर मान हानी का कैस कर दुंगा। यह पहली शिकायत नहीं अंकित जायसवाल ने भी एक माह पूर्व कम तेल देने कि शिकायत कि थी।वही इसकी शिकायत आनलाईन कर दी गई है। पेट्रोल पंप की जांच अति आवश्यक है पता नहीं कितने उपभोक्ताओं को सेल्समेन द्वारा चुना लगाया जा रहा है


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Enable Notifications OK .