• +91 8127948307
  • info@tejasvisangthan.in
  • uttar Pradesh sonebhadra
News
जिलाधिकारी ने परिचयात्मक बैठक कर अधिकारियों को पारदर्शिता व निष्ठाभाव से कार्य सम्पादन के दिए निर्देश

जिलाधिकारी ने परिचयात्मक बैठक कर अधिकारियों को पारदर्शिता व निष्ठाभाव से कार्य सम्पादन के दिए निर्देश


तेजस्वी संगठन ट्रस्ट।

 

 

चीफ़ ब्यूरो कमलेश पाण्डेय

8382048247विकास से सम्बन्धित अधिकारियों एवं निर्माणाधीन परियोजनाओं के कार्यदायी एजेंसियों की भी बैठक कर विभागीय कार्यो के बारे में ली जानकारीसेवाभाव का कार्यालय होता है कलेक्ट्रेट जनता से जुड़ी समस्याओं का समय से करे निस्तारण -जिलाधिकारी

 

मुख्यमंत्री डैशबोर्ड पर रैकिंग के अनुसार की समीक्षा-एक करोड़ से अधिक लागत से निर्माणाधीन परियोजनाओं के प्रगति की भी ली जानकारी

 

निर्माण कार्यो में गुणवत्तापूर्ण सामाग्रियो का करे प्रयोग, समयबद्धता का भी रखे ख्याल -पवन कुमार गंगवार

 

मीरजापुर 31 जुलाई 2025- जिलाधिकारी पवन कुमार गंगवार ने आज कलेक्ट्रेट में आयोजित जनता दर्शन के पश्चात कलेक्ट्रेट के सभी पटल के कर्मचारियों के साथ सभागार में बैठक एक-एक पटलवार कर्मचारी से परिचय प्राप्त करते हुए उनकी कार्यो के बारे में जानकारी ली। जिलाधिकारी ने सभी कर्मचारियों से कहा कि कलेक्ट्रेट का कार्यालय सेवाभाव का होता है सभी पटल केकर्मचारियों का कार्य जन मानस से जुड़े समस्याओं का निस्तारण के लिए महत्वपूर्ण हैं। उन्होंने कहा कि सभी कर्मचारी निस्वार्थ भाव से अपने कार्यो का सम्पादन सुनिश्चित करें। न्यायालय से सम्बन्धित किसी भी प्रकरण को लम्बित न रखा जाए समय से काउंटर आदि न्यायालय में लगाकर पैरवी सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि दूर दराज से आने वाले जनता की समस्याओं को सुना जाए तथा जो सही व पात्र हो उसे त्वरित गति से निस्तारण करे, गलत होने पर उसे भली भांति न होने का कारण सहित समझा दिया जाए ताकि वह संतुष्ट होकर जाए किसी के भी दबाव में गलत रिपोर्ट न लगाई जाए। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 अजय कुमार सिंह, भू0/रा0 देवेन्द्र प्रताप सिंह, उपजिलाधिकारी सदर गुलाब चन्द्र, उप जिला मजिस्ट्रेट अजीत सहित सभी कलेक्ट्रेट के कर्मचारी उपस्थित रहें।

तत्पश्चात जिलाधिकारी ने कलेक्ट्रेट सभागार में ही अपरान्ह 04 बजे से विकास से जुड़े सभी अधिकारियों सहित निर्माण कार्यो से जुड़े निर्माण एजेंसियों के अधिकारियों के साथ बैठक कर उनके कार्यो व जनपद में चल रहे विभागीय योजनाओं के बारे में जानकारी ली। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी विशाल कुमार ने मनरेगा के तहत कराए गए कार्यो/निर्माण कार्यो, तालाब, बन्धियों, नदियों का पुनरोद्धार, खेत तालाब सहित सभी पूर्व में किए कार्यो तथा एन0आर0एल0एम0, पंचायती राज, स्पांशरशिप योजना, सिंचाई विभाग आदि कार्यो को प्रोजेक्टर पर दिखाकर प्रगति के बारे में जानकारी दी।मा0 मुख्यमंत्री डैशबोर्ड पर प्रदर्शित रैकिंग/श्रेणी के अनुसार विभागीय कार्यो के प्रगति की समीक्षा की। समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने सी0 व डी0 श्रेणी प्राप्त करने वाले अधिकारियांे पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि अगले माह प्रगति लाते हुए श्रेणी में अपेक्षित सुधार लाएं, अन्यथा कार्यवाही की जाएगी। गौशालाओं की समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने मुख्य विकास अधिकारी से कहा कि गौशालाओं का सत्यापन करा लिया जाए तथा मुख्य पशु चिकित्साधिकारी यह सुनिश्चित करे कि कहीं वर्षा के दिनों में गौशालाओं में जल जमाव व कीचड़ न होने पाए, भूषा, हरा चारा, चोकर पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध रहें। स्वास्थ्य विभाग की योजनाओं की समीक्षा के दौरान सभी प्राथमिक/सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर मानक के अनुसार दवाओं की उपलब्धता, चिकित्सकों की उपस्थिति बनाए रखने के निर्देश देते हुए मुख्य विकास अधिकारी से कहा कि प्रत्येक पी0एच0सी0/सी0एच0सी0 वार मानक के अनुसार कितनी-किनती दवाएं उपलब्ध है विवरण उपलब्ध कराएं। स्वच्छ भारत मिशन व संचारी रोग अभियान की समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देशित किया कि संचारी रोग विशेष अभियान का आज अन्तिम दिवस है परन्तु इस अभियान को समाप्त न समझाजाए बल्कि अगले तीन माह तक सर्दी के मौसम आने तक इसी तरह से सफाई अभियान फागिंग दवाओं को छिड़काव आदि चलाए रखा जाए ताकि संक्रामक बीमारियों को फैलने से रोका जा सकें। उन्होंने ओ0डी0ओ0पी0 की प्रगति खराब होेने पर सुधार लाने का निर्देश दिया।

एक करोड़ से अधिक लागत की निर्माणाधीन परियोजनाओं की समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने सी0एण्ड0डी0एस0, यू0पी0सी0एल0, राजकीय निर्माण निगम, पैक्स फेड सहित सभी निर्माण एजेंसियों को निर्देशित करते हुए कहा कि सभी को माॅं विन्ध्यवासिनी देवी के धाम क्षेत्र में कार्य करने का अवसर प्राप्त हुआ हैं। पूरी निष्ठा व पारदर्शिता के साथ कार्य करे तथा पुण्य का लाभ उठाएं। जिलाधिकारी ने कहा कि भवन निर्माण, घाट निर्माण, पुल निर्माण सहित अन्य निर्माण कार्यो में सामाग्री की गुणवत्ता वही रखा जाए जो गुणवत्ता दिखाकर डी0पी0आर0 को पास कराया गया हैं, इसके अतिरिक्त सामाग्रियों की गुणवत्ता खराब पाए जाने पर किसी भी स्तर पर क्षम्य नही होगा समयबद्धता का भी ख्याल रखा जाए। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 अजय कुमार सिंह, प्रभागीय वनाधिकारी राकेश कुमार, प्रभागीय वनाधिकारी कैमूर टापस मिहिर, नगर मजिस्ट्रेट विनीत उपाध्याय, परियोजना निदेशक डी0आर0डी0ए0 धर्मवीर सिंह, उप निदेशक कृषि विकेश पटेल, जिला प्रोबेशनअधिकारी शक्ति त्रिपाठी, जिला दिव्यांग जन सशक्तिीकरण अधिकारी राजेश सोनकर, अधिशासी अभियंता सिंचाई, लोक निर्माण विभाग, विद्युत, आर0ई0एस0, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अनिल वर्मा, उपायुक्त मनरेगा बब्बन राय, जिला विकास अधिकारी सहित सभी सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहें।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Enable Notifications OK .