
पुलिस अधीक्षक सोनभद्र के निर्देशन में यातायात नियमों के प्रति जनजागरूकता एवं सख्ती से प्रवर्तन हेतु चलाया गया विशेष चेकिंग अभियान
तेजस्वी संगठन ट्रस्ट।
चीफ़ ब्यूरो कमलेश पाण्डेय
8382048247
श्री अशोक कुमार मीणा, पुलिस अधीक्षक सोनभद्र के निर्देशन में आज दिनांक 30 जुलाई 2025 को जनपद सोनभद्र की यातायात पुलिस द्वारा जनपद के विभिन्न प्रमुख मार्गों, चौराहों एवं सार्वजनिक स्थलों पर यातायात नियमों के उल्लंघन के विरुद्ध विशेष चेकिंग अभियान चलाया गया। इस अभियान के दौरान यातायात पुलिस द्वारा बिना हेलमेट दोपहिया वाहन चालकों के कुल 252 चालान तथा चार पहिया वाहनों में बिना सीट बेल्ट लगाए चलने वालों के कुल 24 चालान किए गए। साथ ही वाहन चालकों एवं आमजन को यातायात नियमों के पालन के संबंध में जागरूक किया गया।
*🔹 अभियान का उद्देश्य*
जनपद में सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम एवं नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने हेतु लोगों को यातायात नियमों के पालन के लिए प्रेरित करना।
*🔹 जनजागरूकता के अंतर्गत की गई मुख्य कार्यवाहियां –*
• हेलमेट व सीट बेल्ट के महत्व को समझाते हुए चालकों को जागरूक किया गया।
• पंपलेट वितरण व मौखिक संवाद के माध्यम से नियमों की जानकारी दी गई।
• चालकों को नियमों के उल्लंघन पर कानूनी दंड के प्रावधानों से अवगत कराया गया।
*🔹 पुलिस का संदेश-*
“यातायात नियमों का पालन करें – स्वयं की सुरक्षा करें एवं दूसरों की भी।”
यातायात पुलिस जनपदवासियों से अपील करती है कि वाहन चलाते समय सदैव हेलमेट एवं सीट बेल्ट का उपयोग करें, निर्धारित गति सीमा में वाहन चलाएं तथा मोबाइल फोन का प्रयोग वाहन चलाते समय न करें।