
घटिया सड़क निर्माण पर खड़ा करा कर गरजे सदर विधायक
तेजस्वी संगठन ट्रस्ट।
चीफ़ ब्यूरो कमलेश पाण्डेय
8382048247
PWD अफसरों को लगाई फटकार, बोले- नहीं सुधरे तो कार्यवाही भुगतने को रहे तैयार
सर्किट हाउस मे पीडब्लूडी मे नहीं बैठे विधायक भूपेश बाहर से ही ली अधिकारीयो की क्लास
सोनभद्र। विधानसभा क्षेत्रो में विकास कार्यों की गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं होगा, सदर विधायक भूपेश चौबे ने, जब उन्होंने तेलगुड़वा से कोन तक बन रही लोक निर्माण विभाग (PWD) की सड़क का औचक निरीक्षण कर निर्माण कार्य में लापरवाही और घटिया सामग्री का इस्तेमाल देख लिया। जनता की शिकायतों पर संज्ञान लेते हुए विधायक शुक्रवार को खुद निरीक्षण पर पहुंचे और मौके पर मिली अनियमितताओं पर ठेकेदार और संबंधित अधिकारियों की जमकर क्लास लगा दी।
निरीक्षण के दौरान सड़क की हालत देख विधायक का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया। उन्होंने पाया कि निर्माण कार्य मानकों के विरुद्ध किया जा रहा है, जैसे गिट्टी-मिट्टी को ही दोबारा डालकर खानापूरी की जा रही हो। इस पर विधायक ने शनिवार को सर्किट हाउस में बैठक बुलाई और ठेकेदार व PWD अधिकारियों को बुलाकर कड़े शब्दों में लताड़ा। उन्होंने स्पष्ट चेतावनी दी कि यदि कार्य में सुधार नहीं हुआ तो संबंधित लोगों की मुख्यमंत्री से शिकायत कर सख्त कार्रवाई होगी।
विधायक भूपेश चौबे ने अधिकारियों से साफ शब्दों में कहा, जनता के पैसे की बर्बादी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। यह विकास कार्य नहीं, जनता के विश्वास के साथ धोखा है। अगर काम नहीं सुधरा तो भुगतने के लिए तैयार रहे । अधिकारी एसी कमरों मे बैठकर केवल खाना पूर्ति करते है।
भूपेश चौबे का यह रुख कोई नया नहीं है। वे पहले भी अपने क्षेत्र में निर्माण कार्यों की गुणवत्ता को लेकर सख्त तेवर दिखा चुके हैं। लगातार दूसरी बार विधानसभा में प्रतिनिधित्व कर रहे विधायक भूपेश चौबे क्षेत्र के विकास को लेकर बेहद सजग हैं, और यही वजह है कि उनके इस औचक निरीक्षण से लोगों में संतोष और उम्मीद की लहर है।
अब सबकी निगाहें इस बात पर टिकी हैं कि पीडब्ल्यूडी और ठेकेदार निर्माण कार्य में कितनी तत्परता और ईमानदारी दिखाते हैं। विधायक की इस सख्ती से अधिकारियों में हलचल।