• +91 8127948307
  • info@tejasvisangthan.in
  • uttar Pradesh sonebhadra
News
48 घंटे बाद भी नहीं मिला कनहर नदी में डूबा संतोष चेरो ,एसडीआरएफ की टीम भी नहीं खोज सकी डूबे हुए व्यक्ति को

48 घंटे बाद भी नहीं मिला कनहर नदी में डूबा संतोष चेरो ,एसडीआरएफ की टीम भी नहीं खोज सकी डूबे हुए व्यक्ति को


तेजस्वी संगठन ट्रस्ट।

     चीफ़ ब्यूरो कमलेश पाण्डेय

8382048247

 

 

दुद्धी सोनभद्र) कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत पिपरडीह शाहपुर गांव में सोमवार की शाम 5:00 बजे अपने पुत्र स्वजनों के साथ नहाने गया संतोष कुमार पुत्रसुरेश प्रसाद निवासी पिपरडीह कनहर में तेज बहाव के कारण डूब गया था, जिसकी खोज ग्रामीण सहित स्थानीय पुलिस प्रशासन कर रही थी, जिसे खोजने के लिए आज बुधवार को दोपहर 12:00 एसडीआर एफ की टीम कनहर नदी में डूबे हुए स्थान पर खोजने के लिए घंटों मशक्कत की स्थानीय ग्रामीण परिजन सहित पूर्व विधायक हरिराम चेरो भी अपने सहयोगियों के साथ दोपहर 12:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक डूबे हुए संतोष की काफी खोजबीन किया, फिर भीकुछ पता नहीं चल सका, अब तक 48 घंटे से ऊपर का समय बीतने जा रहा है।और पीड़ित के परिजन व छोटे-छोटे बच्चे टक टकी निगाहें नदी किनारे बने बैठे हुए हैं कि उनके पिता कब पानी से बाहर निकलेंगे, तकरीबन 10 घंटे के खोजबीन के बाद ग्रामीण व एनडीआरएफ की टीम बैरन वापस लौट गई, इस मौके पर सुरक्षा की दृष्टिगत कस्बा इंचार्ज जयशंकर राय कांस्टेबल सर्वेश सिंह, पीड़ित के परिजन एवं ग्राम प्रधान प्रतिनिधि सुरेंद्र सिंह सहित अन्य लोग मौजूद रहे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Enable Notifications OK .