
42 गांवों काे शामिल करने का प्रस्ताव शासन को भेजा
तेजस्वी संगठन ट्रस्ट।
चीफ़ ब्यूरो कमलेश पाण्डेय
8382048247
लालगंज। हलिया और लालगंज को नगर पंचायत का दर्जा दिलाने के लिए प्रशासनिक प्रक्रिया तेज हो गई है। तहसील प्रशासन ने निर्धारित मानकों के अनुरूप ग्राम सभाओं का चयन बुधवार को शासन को भेज दिया है। नगर पंचायत की सीमा में लालगंज में 31 और हलिया में 11 ग्राम सभाओं को शामिल करने का प्रस्ताव तैयार किया गया है।लालगंज नगर पंचायत के लिए 31 गांवों को शामिल करने का प्रस्ताव शासन को भेजा गया है। इनमें जगदीशपुर, खजूरी, बसही कला, बसही खुर्द, पतुलकी, हरदिहा, छाहुर, मझिगवां, सेमरा आरजी, वनकट, मिस्रपुर, सेमरी, मगरदा, तीखोर, चितरवार, दुल्हपुर, बभनी गहरवार, बभनी खुर्द, वस्त्र राजा, खैरही, मानिकपुर, रानीबारी, खुर्दा राजा, खुर्दा पांडे, चिरुईराम जैलाल, चिरुईराम कोटा, बल्हिया कला, बल्हिया खुर्द, मेढरा, गोपालपुर, भर्रोह, लालपुर वस्त्र पांडे और घराघनपुर शामिल हैं।वहीं, हलिया नगर पंचायत के लिए अहुंगी, भटवारी, पूर्वा, अवसान सिंह, कोटा, चक कोटर, हर्षण, दिघिया, मधोर, हथेड़ा और बरी समेत 11 गांवों को शामिल किया जाएगा। नगर पंचायत बनने से इन गांवों के लोगों को शहरी सुविधाएं मिल सकेंगी। एसडीएम संजीव कुमार यादव ने बताया कि शासन के निर्देश पर ग्राम पंचायतों का चयन कर प्रस्ताव बनाकर भेज दिया गया है।