• +91 8127948307
  • info@tejasvisangthan.in
  • uttar Pradesh sonebhadra
News
अगर आप भी साइबर अपराध के शिकार हो गए हो तो 1930 पर करें शिकायत

अगर आप भी साइबर अपराध के शिकार हो गए हो तो 1930 पर करें शिकायत


तेजस्वी संगठन ट्रस्ट।

 

 

चीफ़ ब्यूरो कमलेश पाण्डेय

8382048247

साइबर जागरुकता दिवस” पर साइबर क्राइम थाना मीरजापुर द्वारा कार्यशाला का आयोजन स्थान- पंचशील डिग्री कॉलेज , मवई कला , हलिया, मीरजापुर

 

 

 

 

*“साइबर जागरुकता दिवस” पर साइबर क्राइम थाना मीरजापुर द्वारा कार्यशाला का आयोजन स्थान- पंचशील डिग्री कॉलेज , मवई कला , हलिया, मीरजापुर।*

“सोमेन बर्मा” वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद मीरजापुर के निर्देशन में आज दिनांक 23/07/2025 को 15 दिवसीय जन जागरुकता कार्यक्रम के दृष्टीगत साइबर जागरुकता दिवस के अवसर पर साइबर अपराध से संबन्धित घटनाओं की रोकथाम के लिये थाना हलिया अंतर्गत क्षेत्र में स्थान- पंचशील डिग्री कॉलेज, मवई कला, हलिया, मीरजापुर में साइबर जागरुकता से सम्बन्धित कार्यशाला का आयोजन किया गया । जिसमें कॉलेज के विद्यार्थियों द्वारा साइबर जागरूकता में प्रतिभाग किया गया । इस कार्यशाला में जिसमें थाना साइबर क्राइम,मीरजापुर के प्रभारी निरीक्षक रामअधार यादव द्वारा साइबर अपराध के प्रकार की

अगर आप भी साइबर अपराध के शिकार हो गए हो तो 1930 पर करें शिकायत

 

 

*“साइबर जागरुकता दिवस” पर साइबर क्राइम थाना मीरजापुर द्वारा कार्यशाला का आयोजन स्थान- पंचशील डिग्री कॉलेज , मवई कला , हलिया, मीरजापुर।*

“सोमेन बर्मा” वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद मीरजापुर के निर्देशन में आज दिनांक 23/07/2025 को 15 दिवसीय जन जागरुकता कार्यक्रम के दृष्टीगत साइबर जागरुकता दिवस के अवसर पर साइबर अपराध से संबन्धित घटनाओं की रोकथाम के लिये थाना हलिया अंतर्गत क्षेत्र में स्थान- पंचशील डिग्री कॉलेज, मवई कला, हलिया, मीरजापुर में साइबर जागरुकता से सम्बन्धित कार्यशाला का आयोजन किया गया । जिसमें कॉलेज के विद्यार्थियों द्वारा साइबर जागरूकता में प्रतिभाग किया गया । इस कार्यशाला में जिसमें थाना साइबर क्राइम,मीरजापुर के प्रभारी निरीक्षक रामअधार यादव द्वारा साइबर अपराध के प्रकार कीजानकारी दी गयी तथा साइबर अपराध क्या है, साइबर अपराध के प्रकार तथा उनसे कैसे बचा जाये उसके बारे में विस्तृत जानकारी दी गयी तथा निरीक्षक धर्मेन्द्र कुमार द्वारा साइबर की दुनिया में नया अपराध डिजिटल गिरफ़्तारी के बारे में जानकारी दी गयी एवं उ0नि0 अरविन्द यादव द्वारा फेसबुक पर सेक्सटोर्शन, स्क्रीन शेयरिंग एप के जरिये फर्जीवाड़ा, आनलाइन खरीदारी, टेलीग्राम एप्लीकेशन के माध्यम से ठगी व का0 सोनू कुमार द्वारा UPI, WALLET, इण्टरनेट बैंकिंग के अपराध ,एवं साइबर अपराध की घटना घटित हो जाने पर राष्ट्रीय साइबर हेल्प नंबर 1930/साइबर क्राइमपोर्टल की वेबसाईट www.cybercrime.gov.in पर अपनीशिकायत दर्ज कैसे करें, के बारे में विस्तृत जानकारी दी गयी । साइबर अपराध से बचाव हेतु क्या करें/क्या न करें से सम्बंधित आवश्यक दिशा निर्देश का पम्पलेट वितरित किया गया।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Enable Notifications OK .