
खेत में दिखे दो मगरमच्छ, ग्रामीणों के उड़े होश
तेजस्वी संगठन ट्रस्ट।
चीफ़ ब्यूरो कमलेश पाण्डेय
8382048247
पटेहरा, मिर्जापुर। सिरसी वन रेंज के पिउरी ककरद सीमा पर सोमवार सुबह एक खेत में दो मगरमच्छ को देख कर ग्रामीणों के होश उड़ गए। मगरमच्छ की सूचना पर ग्रामीणों की भीड़ लग गई। ग्रामीणों ने एक मगरमच्छ को रस्सी से बांध दिया वहीं दूसरा मगरमच्छ खेत में भाग गया। सोमवार को हरेंद्र सिंह पटेल के खेत में धान की रोपाई चल रही थी। रोपाई के लिए सुबह ही श्रमिक खेत पर पहुंच गए। काम करने जा ही रही थे कि खेत में घूमते आठ फीट लंबे दो मगरमच्छ देखकर वे सन्न रह गए। चिखते-चिल्लाते बस्ती की तरफ भागे। खेत में मगरमच्छ की जानकारी पर बलवंत चौहान, प्रेम कुमार, राहुल आदि ग्रामीण हिम्मत जुटा कर किसी तरह एक मगरमच्छ को पकड़ कर रस्सी से बांध दिया। वहीं दूसरा भागकर खेत में छिप गया। प्रधान राधेश्याम मौर्य ने गांव में मगरमच्छ पकड़े जाने की जानकारी सिरसी वन क्षेत्राधिकारी गिरिराज गिरी के मोबाइल पर दी। सूचना पर गांव पहुंची वन विभाग की टीम एक मगरमच्छ को साथ ले गई और दूसरे की तलाश में घंटो अभियान चलाया, लेकिन उसका अतापता न चल सका। जहां मगरमच्छ पकड़ा गया वहां से बस्ती मात्र 50 मीटर की दूरी पर है। दूसरे मगरमच्छ के न पकड़े जाने से बस्ती के लोग दहशत में हैं। वन क्षेत्राधिकारी गिरिराज ने बताया कि पीऊरी में पकड़े गए मगरमच्छ को रेस्क्यू कर सिरसी जलाशय में छोड़ दिया गया। दूसरे मगरमच्छ की खोज में वन विभाग की टीम लगाई गई है।