• +91 8127948307
  • info@tejasvisangthan.in
  • uttar Pradesh sonebhadra
News
जनपद मिर्जापुर राजगढ़ में मार्केट के रहने वाला संजीव पाण्डेय और अपने बाइक में प्रेस लिखवाया है अपाचे बाइक है फर्जी आईडी और गले में आई कार्ड डालकर लोगों को धमकाने वाले कथित पत्रकारों से परेशान आमजन मानस गरीब आदिवासी उनके द्वारा काफी परेशान किया जा रहा है

जनपद मिर्जापुर राजगढ़ में मार्केट के रहने वाला संजीव पाण्डेय और अपने बाइक में प्रेस लिखवाया है अपाचे बाइक है फर्जी आईडी और गले में आई कार्ड डालकर लोगों को धमकाने वाले कथित पत्रकारों से परेशान आमजन मानस गरीब आदिवासी उनके द्वारा काफी परेशान किया जा रहा है


तेजस्वी संगठन ट्रस्ट।

 

 

कल राजगढ़ में भी पैसा वसूली कर रहा था कभी सोनभद्र जाकर वसूली लगातार हो रहा है

और हर ब्लॉकों में अलग-अलग आईडी चैनल या समाचार पत्र के नाम की फर्जी आईडी बनाकर शहर, तहसील और गांव-गांव घूमने वाले कथित फर्जी पत्रकारों के खिलाफ अवैध वसूली की शिकायतें सामने अा रही है।

 

गौरतबल है कि जिले में फर्जी पत्रकार गांवाें में सरपंच, सचिव, शिक्षकों व छोटे-मोटे व्यवसायियों को भी खबर प्रकाशित करने की धमकी देकर अवैध रुपए वसूलते हैं। फर्जी पत्रकारों द्वारा की जा रही ब्लैकमेलिंग के खिलाफ कोई भी बोलने को तैयार नहीं होता। नौबत यहां तक आ गई है कि जो सही पत्रकार हैं उनका भी बदामी हो रहे और अपना अधिकारियों के पास बैठकर डींगे हांकने वाले फर्जी पत्रकारों की कोई खास उपलब्धि भी नहीं हैं, लेकिन ये खुद को वरिष्ठ पत्रकार कहने से भी नहीं चूकते।

 

ग्रामीण क्षेत्र के कुछ कथित पत्रकार गांव-गांव घूमकर अवैध वसूली करते हैं।

दूसरों को बदनाम करने में भी बहुत बड़ा कोशिश कर रहा है

मिल रही है फर्जी पत्रकाराें की शिकायतें


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Enable Notifications OK .