
सोनभद्र पुलिस का अनवरत प्रहार, थाना पिपरी पुलिस ने अवैध अंग्रेजी शराब की तस्करी करने वाले 02 नफर अन्तर्राज्यीय शराब तस्करों को किया गिरफ्तार, एक कन्टेनर ट्रक से 240 पेटियों में कुल 2153.52 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब (अनुमानित कीमत 18 लाख) व 50,000/- रुपये नगद बरामद
तेजस्वी संगठन ट्रस्ट।
चीफ़ ब्यूरो कमलेश पाण्डेय
8382048247
पुलिस अधीक्षक सोनभद्र श्री अशोक कुमार मीणा के द्वारा जनपद में अवैध शराब के तस्करी करने वाले गिरोह के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में तथा अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय श्री अनिल कुमार व क्षेत्राधिकारी पिपरी श्री अमित कुमार के कुशल निर्देशन व नेतृत्व मे दिनांक 20.07.2025 को थाना पिपरी पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर मुर्धवा रनटोला मुख्य मार्ग से एक अदद कन्टेनर ट्रक संख्या- GJ 07 TU 4992 में गोपनीय बाक्स में छिपाकर ले जा रहे 240 पेटियों में कुल 2153.52 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब (शराब का अनुमानित कीमत 18 लाख) व 50,000/- रुपये नगद बरामद कर मौके से तस्करी करने वाले 02 नफर अभियुक्तगण रामदयाल पुत्र सदराम निवासी गंगाला, विशनोईओ की ढाणी, सोढ़ो का वास, थाना चौहटन जिला बाड़मेर राजस्थान उम्र करीब 39 वर्ष, व 2. राजू राम पुत्र वरसीन्गा राम निवासी विशनोईओ की तला, थाना रामसर जिला बाड़मेर राजस्थान उम्र करीब 39 वर्ष को गिरफ्तार किया गया। बरामदगी व गिरफ्तारी के सम्बन्ध में थाना पिपरी पर मु0अ0सं0 150/25 धारा 318(4)बीएनएस व 60/63/72 आबकारी अधिनियम का अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है पूछताछ का विवरण– गिरफ्तारशुदा अभियुक्तगण से पूछताछ करने पर उनके द्वारा बताया गया कि ये शराब लोड गाड़ी हम लोगों को गाड़ी मालिक द्वारा पंजाब में एक होटल के पास लाकर दी गयी थी। इसे पंजाब से पटना(बिहार) लेकर जाना था। रास्ते में मालिक लगातार कॉल के द्वारा सम्पर्क में रहता था। पटना पहुँचने पर ही हमलोगों को बताया जाता कि माल कहाँ पर डिलीवर करना है। इससे ज्यादा हमलोगों को कुछ भी नहीं पता है।
गिरफ्तार अभियुक्तगण का विवरण-
1- रामदयाल पुत्र सदराम निवासी गंगाला, विशनोईओ की ढाणी, सोढ़ो का वास, थाना चौहटन जिला बाड़मेर राजस्थान उम्र करीब 39 वर्ष।
2- राजू राम पुत्र वरसीन्गा राम निवासी विशनोईओ की तला, थाना रामसर जिला बाड़मेर राजस्थान उम्र करीब 39 वर्ष।
वांछित अभियुक्तगण का विवरणः–
1- वाहन स्वामी कान्ति भाई पुत्र उदेसीन जाला निवासी नावा विराटवाडा, मोतीजेर, खेड़ा गुजरात।
2- दिनेश (अरविन्द) पुत्र पेमाराम निवासी चौहटन थाना चौहटन जिला बाड़मेर राजस्थान।
बरामदगी विवरणः–
1- 240 पेटियों में कुल 2153.52 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब (शराब का अनुमानित कीमत 18 लाख)।
2- एक अदद कन्टेनर ट्रक संख्या GJ 07 TU 4992 (कीमत लगभग 35 लाख रुपये)
3- 50,000/- रुपये नगद व दो अदद मोबाइल फोन।
गिरफ्तारी/बरामदगी करने वाली पुलिस टीम का विवरण-
1- प्रभारी निरीक्षक सत्येन्द्र कुमार राय थाना पिपरी जनपद सोनभद्र ।
2- उ0नि0 राजेश जी चौबे चौकी प्रभारी रेनूकूट, थाना पिपरी जनपद सोनभद्र ।
3- हे0का0 महेश कुमार सरोज थाना पिपरी जनपद सोनभद्र ।
4- हे0का मनीष कुमार सिंह थाना पिपरी जनपद सोनभद्र ।
5- का0 अजीत कुमार थाना पिपरी जनपद सोनभद्र ।
6- का0 राम बाबू सोनकर थाना पिपरी जनपद सोनभद्र ।