
मिर्जापुर की गड़ई नदी में किसान का शव मिला:मंदिर से लौटते समय गहरे पानी में डूबने से मौत, परिवार का रो-रोकर बुरा हाल
तेजस्वी संगठन ट्रस्ट।
चीफ़ ब्यूरो कमलेश पाण्डेय
8382048247
जमालपुर के चंदौली ग्राम पंचायत के पास गड़ई नदी में रविवार सुबह एक किसान का शव मिला। मृतक की पहचान मल्लर बिंद (65) के रूप में हुई। वह रामनंदन बिंद के पुत्र थे।पुलिस ने शव को नदी से बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक के पुत्र मनोज बिंद ने थाने में तहरीर दी है। परिजनों के अनुसार, मल्लर बिंद शनिवार शाम को साहू के पुरा से बीसी के माध्यम से रुपये निकालने गए थे।
रुपये निकालने के बाद वह महोगनी स्थित दइत्रा वीर बाबा मंदिर गए। मंदिर में पूजा करने के बाद नदी के रास्ते वापस लौटते समय गहरे पानी में डूब गए। शव मिलने की सूचना पर स्थानीय लोग मौके पर जमा हो गए।
मृतक की पत्नी मत्ती देवी और उनके दो पुत्र संतोष और मनोज की हालत बेहद दुखद है। मल्लर बिंद खेती-किसानी करके अपना जीवन यापन करते थे।