
वाराणसी में आत्मदाह करने वाली महिला की मौत:15 जुलाई को डीजल डालकर लगाई थी आग, 3 बच्चों की मां का 6 दिन बाद निधन
तेजस्वी संगठन ट्रस्ट।
चीफ़ ब्यूरो कमलेश पाण्डेय
8382048247
मिर्जापुर के सोनगढ़ा गांव में एक दर्दनाक घटना सामने आई है। यहां 28 वर्षीय शिव कुमारी ने 15 जुलाई को अपने कच्चे मकान में डीजल डालकर आत्मदाह कर लिया था। रविवार को ट्रामा सेंटर में उनका निधन हो गया।घटना 15 जुलाई की दोपहर की है। महिला के चीख-पुकार की आवाज सुनकर उनके पति सुरेंद्र कुमार मौके पर पहुंचे। उन्होंने आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन सफल नहीं हो सके। गंभीर रूप से झुलसी महिला को तुरंत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें वाराणसी ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया।
मृतका के जेठ राघवेंद्र ने बताया कि शिव कुमारी के दो लड़के और एक लड़की हैं। रविवार दोपहर को 6 दिन के इलाज के बाद उनका निधन हो गया। मौत की खबर सुनते ही परिवार में कोहराम मच गया। आत्मदाह के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है।