• +91 8127948307
  • info@tejasvisangthan.in
  • uttar Pradesh sonebhadra
News
अपर आयुक्त डॉ विश्राम के कर कमलों द्वारा वाईब्रेंट क्लासेस की नई शाखा बेलतर का हुआ शुभारं

अपर आयुक्त डॉ विश्राम के कर कमलों द्वारा वाईब्रेंट क्लासेस की नई शाखा बेलतर का हुआ शुभारं


तेजस्वी संगठन ट्रस्ट।

 

 

 

चीफ़ ब्यूरो कमलेश पाण्डेय

8382048247

 

मीरजापुर ,

वाइब्रेंट क्लासेस की नई शाखा का शुभारंभ बर्गर कम्पनी के ऊपर सिटी कार्ट के पास बेलतर में किया गया तथा वाइब्रेट क्लासेस द्वारा आयोजित,मिर्जापुर प्रतिभा खोज परीक्षा-2025 का रिजल्ट शुक्रवार को सम्मान समारोह में वाइब्रेंट क्लासेस की नई शाखा में घोषित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ० विश्राम, अपर आयुक्त विन्ध्याचल मण्डल, मुख्य वक्ता राजेश सिंह, इण्टरनेशनल मेम्बर एस वाई सी सी, राष्ट्रीय प्रवक्ता, भारतीय जनता पार्टी (किसान मोर्चा), एवं विशिष्ट वक्ता अमरेश पत्रकार मौजूद थे। कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों द्वारा फीता काटकर दूसरे ब्रांच बेलतर का शुभारम्भ किया गया।उद्घाटन एवं सम्मान समारोह में लगभग सारे बच्चे एवं उनके अभिभावक आये थे। मिर्जापुर प्रतिभा खोज परीक्षा में आये प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान के बच्चो को सम्मानित किया गया। पुरस्कार के रूप में बच्चो को ट्रॉफी एवं सर्टिफिकेट दिया गया। पुरस्कार पाकर बच्चे एवं उनके अभिभावक काफी प्रसन्न दिखे।ZAD वाइब्रेट क्लासेस के निदेशक आईआईटियन अजय सिंह ने कहा कि मिर्जापुर शहर के बच्चो में प्रतिभा की कोई कमी नही है लेकिन प्रतिभा को सही मार्गदर्शन की जरूरत होती है। और साथ-साथ उन्होने ये भी कहा ऐसी परीक्षाए बच्चो में प्रतिस्पर्धा की भावना पैदा करती है। जिससे बच्चो और उनकी सफलता के बीच दूरी घटती चली जाती है।विशिष्ट वक्ता ने कहा कि बच्चों के अंदर सफलता हासिल करने के लिए जुनून का होना बहुत ही आवश्यक है उसके साथ ही साथ ये बोले कि वाइब्रेंट क्लासेस के मार्गदर्शन से बच्चे शिक्षा के क्षेत्र में सफलता जरूर हासिल करेंगे।कार्यक्रम में आये हुए मुख्य वक्ता राजेश सिंह ने कहा कि आईआईटियन अजय सिंह के द्वारा चलाया गया शिक्षा के लिए मुहिम अवश्य मिर्जापुर के बच्चों का भविष्य उज्जवल करेगा, उन्होने ये भी कहा कि बच्चो के ऊपर किसी प्रकार का अपने उम्मीदो का बोझ न डाले और बच्चो की रूचि जिस क्षेत्र में हो उन्हे आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करे। जिसके कारण बच्चो के प्रदर्शन में सुधार आयेगा।अतिथि डॉ० विश्राम, अपर आयुक्त विन्ध्याचल मण्डल ने कहा कि बच्चों में पढ़ाई के लिए परिश्रम उचित दिशा में होना होना चाहिये जिससे बच्चे अपने लक्ष्य को आसानी से हासिल कर सके


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Enable Notifications OK .