
सीडीओ ने किया गांव का निरीक्षण, अधूरे कार्यों को पूरा करने के निर्देश
तेजस्वी संगठन ट्रस्ट।
चीफ़ ब्यूरो कमलेश पाण्डेय
8382048247
सीडीओ जागृति अवस्थी ने सोमवार को रॉबर्ट्सगंज ब्लॉक के पकरी, बहुआर और मुठेर गांव का निरीक्षण किया। मनरेगा से हुए कार्यों को देखा। विद्यालयों का भ्रमण किया। कायाकल्प योजना के तहत अधूरे कार्यों को पूरा करने के निर्देश दिए।ग्राम पंचायत पकरी के प्राथमिक विद्यालय तिरनाही पहुंची सीडीओ ने कक्षाओं में जाकर बच्चों से मुलाकात की। उन्होंने विद्यालय में कायाकल्प योजना के तहत कराए गए कार्यों की जानकारी ली। ग्राम पंचायत बहुआर के प्राथमिक विद्यालय बहुआर का भी निरीक्षण किया।कमियों को पूर्ण करने के लिए प्रधान और सचिव को निर्देश दिए। इसके बाद वृहद पौधरोपण अभियान के लिए ग्राम पंचायत पकरी, मुठेर एवं बहुआर में चयनित स्थल का निरीक्षण किया। पौधे भी लगाए। इस मौके पर डीसी मनरेगा रवींद्र वीर सिंह भी मौजूद रहे।