• +91 8127948307
  • info@tejasvisangthan.in
  • uttar Pradesh sonebhadra
News
शाखा प्रबंधक के सेवा निवृत्त होने पर दी गई भावभीनी विदाई 

शाखा प्रबंधक के सेवा निवृत्त होने पर दी गई भावभीनी विदाई 


तेजस्वी संगठन ट्रस्ट।

 

 

चीफ़ ब्यूरो कमलेश पाण्डेय

8382048247

 

सेवा निवृत्त होने के बाद घर आने पर क्षेत्रीय जनों ने भी फूल मालाओं से किया स्वागत

 

केकराही।

 

इंडियन बैंक की शाखा सूपाचूआ सोनभद्र के शाखा प्रबंधक श्याम नारायण विश्वकर्मा को 30 जून 2025 को सेवा निवृत्त होने पर विभागीय अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा फूल माला,गुलदस्ता,अंगवस्त्र के साथ उपहार भेंट कर भावभीनी विदाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना के साथ उत्तम स्वास्थ्य की कामना की गई।बताते चलें पूर्व में इलाहाबाद बैंक बाद में परिवर्तित नाम इंडियन बैंक में लगभग 35 वर्षों तक लगातार मात्र दो जनपदों मिर्जापुर एवं सोनभद्र में अपनी सेवा प्रदान कर अपने नेक नीयत,ईमानदारी,शालीनता से ग्राहकों के दिल पर राज करते रहे। आल इंडिया ट्रांसफर वाली बैंक की नौकरी में श्री विश्वकर्मा ने अपने मृदुल स्वभाव,एवं शांति प्रिय,ईमानदार छवि से 32 वर्ष तक अपने गृह जनपद एवं मात्र 03 वर्ष मिर्जापुर जनपद में नौकरी किए। किसी भी बैंक के किसी भी ग्राहक द्वारा इनकी शिकायत नहीं की गई। श्री विश्वकर्मा एक सामान्य परिवार के किसान के घर में पैदा हुए हैं, परन्तु इन्होंने अपने संघर्षों के बल पर बिना किसी सोर्स पैरवी के एक छोटी सी नौकरी शुरू कर शाखा प्रबंधक पद तक पहुंचे। श्री विश्वकर्मा ने बताया कि केकराही इलाहाबाद बैंक से नौकरी की शुरुआत करने के बाद मिर्जापुर बरकक्षा,दुबार, एवं सोनभद्र के खैरपुर,बभनौली,घोरावल,नई बाजार,रामगढ़,रेणुकूट आदि बैंकों में सेवा करने का अवसर मिला। कृष्ण कुमार मिश्र ने बताया कि श्याम नारायण विश्वकर्मा आज के युवाओं के लिए एक प्रेरणा श्रोत है।इतने बड़े उच्च पद को हासिल करने के बावजूद श्री विश्वकर्मा अपने से छोटे उम्र के लोगों का भी कुर्सी से उठकर प्रणाम व सम्मान करना,इनके दरवाजे पर किसी के पहुंचने पर स्वयं अपने हाथ से अतिथि गणों की सेवा करना,ईमानदारी,संस्कार से पूर्ण इन्होंने केवल बैंक के अधिकारियों कर्मचारियों का नहीं बल्कि पूरे क्षेत्र के लोगों का दिल जीत चुके हैं।अपने कठिन परिश्रम एवं लगन से उन्होंने इतना बड़ा मुकाम हासिल किया है। आज उनके घर में बेटा, बहु,बेटी सभी सरकारी नौकरी में है। मंगलवार को उनके केकराही आगमन पर क्षेत्रीय जनों के साथ शुभ चिंतकों ने फूल मालाओं से उनका स्वागत किया। इस मौके पर उमाकांत मिश्र, कृष्ण कुमार मिश्र,प्रेमनाथ, रवि, राकेश सिंह, जी एम सिंह, जय प्रकाश, अरविंद कुमार,विजय नारायण सहित तमाम गणमान्य उपस्थित रहे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Enable Notifications OK .