
सर्पदंश से युवक की मौत, एक अन्य भर्ती*
तेजस्वी संगठन ट्रस्ट।
चीफ़ ब्यूरो कमलेश पाण्डेय
8382048247
दुद्धी क्षेत्र के अलग-अलग इलाकों में शनिवार को सर्पदंश से एक व्यक्ति की मौत हो गई। वहीं युवक अचेत हो गया। उसे दुद्धी सीएचसी में भर्ती कराया गया है।
विंढमगंज थाना क्षेत्र के गोइठा गांव निवासी भगत राम (42) अपने खेत में काम कर रहे थे। उसी दौरान भगत राम के पैर में सांप ने डस लिया। सर्प दंश की सूचना मिलते ही परिजनों ने सीएचसी दुद्धी पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने देखते ही मृत घोषित कर दिया।
चिकित्सकों पुलिस को सूचना दी। परिजन भगत राम के शव को लेकर किसी ओझा के यहां चले गए। दूसरी घटना दुद्धी कोतवाली क्षेत्र के दुमहान गांव की है। शनिवार को दोपहर में खेत के मेढ़ पर गए युवक को कोबरा सांप से डस लिया।इससे युवक अचेत हो गया। अचेतावस्था में परिजनों ने युवक रितेश कुमार (19) पुत्र सुरेश प्रसाद को सीएचसी दुद्धी में भर्ती कराया, जहां उसका उपचार किया जा रहा है।।
चिकित्साधिकारी दुद्धी डॉ. शाह आलम अंसारी ने बताया कि देखने को मिलता है कि सर्पदंश, पीलिया, बुखार जैसे कोई भी वायरल मरीज को सबसे पहले ओझाई कराने के बाद जब हालात गंभीर हो जाती है तो हॉस्पिटल लेकर आते है। उस समय बहुत दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।