
थाना सन्तनगर पुलिस द्वारा चोरी के अभियोग से सम्बन्धित 02 अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से 05 अदद डीटी मीटर बरामद
तेजस्वी संगठन ट्रस्ट।
चीफ़ ब्यूरो कमलेश पाण्डेय
8382048247
थाना सन्तनगर जनपद मीरजापुर पर दिनांकः 27.06.2025 को वादी सौरभ पाण्डेय पुत्र रविकान्त पाण्डेय निवासी बस्तरा पाण्डेय थाना लालगंज जनपद मीरजापुर द्वारा अज्ञात के विरूद्ध दीपनगर स्थित गोदाम से डीटी मीटर चोरी के सम्बन्ध में लिखित तहरीर दी गई । जिसके आधार पर थाना सन्तनगर पर मु0अ0सं0- 88/2025 धारा 303(2) बीएनएस पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ की गयी ।
“सोमेन बर्मा” वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद मीरजापुर द्वारा उक्त घटना को गंभीरता पूर्वक लेते हुए क्षेत्राधिकारी लालगंज के नेतृत्व में अभियुक्त की गिरफ्तारी तथा चोरी के सामानों की बरामदगी कराये जाने हेतु थाना प्रभारी सन्तनगर को निर्देश दिये गये । उक्त निर्देश के अनुक्रम में थाना सन्तनगर पर पंजीकृत उपरोक्त अभियोग में दिनांकः 28.06.2025 को उपनिरीक्षक जियालाल यादव मय पुलिस टीम द्वारा मुखबीर के सुचना के आधार पर थाना सन्तनगर क्षेत्र से 02 नफर अभियुक्त 1. विशाल कुमार दूबे पुत्र अशोक कुमार दूबे निवासी पटेहरा कला थाना सन्तनगर जनपद मीरजापुर व 2. इन्द्रजीत पुत्र कल्लू निवासी बहरछठ थाना सन्तनगर जनपद मीरजापुर को गिरफ्तार किया गया । अभियुक्तों के कब्जे से चोरी गया 05 अदद डीटी मीटर व घटना में प्रयुक्त मोटर साइकिल UP 63 AD 5306 बरामद किया गया । थाना सन्तनगर पुलिस द्वारा नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए गिरफ्तार अभियुक्त को मा0न्यायालय/जेल भेजा गया तथा उक्त मोटर साइकिल को 207 एमवीएक्ट में सीज किया गया ।
*2.थाना अदलहाट पुलिस द्वारा नाबालिक को बहला फुसला के भगाने के अभियोग से सम्बन्धित अभियुक्त गिरफ्तार —*
थाना अदलहाट, जनपद मीरजापुर पर दिनांकः 20.06.2025 को एक व्यक्ति द्वारा नामजद अभियुक्त के विरूद्ध वादी की नाबालिक पुत्री को बहला-फुसला के भगाने के सम्बन्ध लिखित तहरीर दी गई । उक्त के सम्बन्ध में प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना अदलहाट पर मु0अ0सं0-154/2025 धारा 137(2),87,352,351(4) बीएनएस पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ की गई ।
“सोमेन बर्मा” वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद मीरजापुर द्वारा उक्त घटना को गंभीरता से लेते हुए क्षेत्राधिकारी चुनार के नेतृत्व में अभियुक्त की यथाशीघ्र गिरफ्तारी हेतु थाना प्रभारी अदलहाट को निर्देश दिए गए । उक्त निर्देश के अनुक्रम में थाना अदलहाट पर पंजीकृत उपरोक्त अभियोग में पतारसी-सुरागरसी एवं अग्रिम विवेचनात्मक कार्यवाही के क्रम में आज दिनांकः 28.06.2025 को उप निरीक्षक कमलेश यादव मय पुलिस टीम द्वारा प्राप्त मुखबिर सूचना के आधार पर थाना अदलहाट क्षेत्र से मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित अभियुक्त महिमा पुत्र पन्धारी निवासी कुन्हलिया थाना अलीनगर जनपद चन्दौली को गिरफ्तार कर अभियुक्त को मा0न्यायालय/जेल भेजा गया ।
*3. थाना चुनार पुलिस द्वारा 11 ग्राम अवैध हेरोईन के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार—*
“सोमेन बर्मा” वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद मीरजापुर द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरूद्ध कार्यवाही तथा अवैध मादक पदार्थों की तस्करी व बिक्री पर अंकुश लगाते हुए तस्करी में संलिप्त अभियुक्तों की गिरफ्तारी एवं प्रभावी कार्यवाही करने हेतु जनपद के समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्षगण को निर्देश दिये गये हैं ।
उक्त निर्देश के अनुक्रम में आज दिनांकः 28.05.2025 को थाना चुनार पुलिस टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी । अपर पुलिस अधीक्षक आपरेशन व क्षेत्राधिकारी चुनार के नेतृत्व में निरीक्षक सतेन्द्र कुमार यादव मय पुलिस टीम द्वारा प्राप्त मुखबिर की सूचना के आधार पर थाना चुनार क्षेत्रांतर्गत चुनार कस्बा लालदरवाजा के पास से 01 नफर अभियुक्त दशरथ सोनकर पुत्र दीनानाथ सोनकर निवासी लालदरवाजा थाना चुनार जनपद मीरजापुर को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से 11 ग्राम अवैध हेरोईन बरामद किया गया । उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना चुनार पर मु0अ0सं0-278/2025 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत कर नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए गिरफ्तार अभियुक्त को मा0न्यायालय/जेल भेजा गया ।
*4. थाना ड्रमण्डगंज पुलिस द्वारा 01 नफर वारण्टी गिरफ्तार —*
“सोमेन बर्मा” वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद मीरजापुर द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना ड्रमण्डगंज पुलिस द्वारा 01 नफर वारण्टी को गिरफ्तार किया गया । आज दिनांकः28.06.2025 को उप निरीक्षक रमन यादव मय पुलिस टीम द्वारा 01 नफर वारण्टी नन्दलाल पुत्र रामसिया निवासी देवहट थाना ड्रमण्डगंज जनपद मीरजापुर को उनके घर से गिरफ्तार कर मा0न्यायालय में प्रस्तुत किया गया ।
*5.थाना अहरौरा पुलिस द्वारा चोरी के अभियोग से सम्बन्धित 02 अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से चोरी का 35500 रूपये बरामद —*
थाना अहरौरा जनपद मीरजापुर पर दिनांकः 26.06.2025 को वादी राजाबाबू सोनकर पुत्र छोटे लाल सोनकर निवासी घमहापुर थाना अहरौरा जनपद मीरजापुर द्वारा अज्ञात के विरूद्ध रात में आईटेटी फाई प्लस डिलेवरी प्रा.लि. के आफिस से पैसे चोरी के सम्बन्ध में लिखित तहरीर दी गई । जिसके आधार पर थाना अहरौरा पर मु0अ0सं0- 143/2025 धारा 303(2) बीएनएस पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ की गयी ।
“सोमेन बर्मा” वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद मीरजापुर द्वारा उक्त घटना को गंभीरता पूर्वक लेते हुए क्षेत्राधिकारी आपरेशन के नेतृत्व में अभियुक्त की गिरफ्तारी तथा चोरी के सामानों की बरामदगी कराये जाने हेतु थाना प्रभारी अहरौरा को निर्देश दिये गये । उक्त निर्देश के अनुक्रम में थाना अहरौरा पर पंजीकृत उपरोक्त अभियोग में दिनांकः 28.06.2025 को उपनिरीक्षक इन्दुभुषण मिश्र मय पुलिस टीम द्वारा मुखबीर के सुचना के आधार पर थाना अहरौरा क्षेत्र से 02 नफर अभियुक्त 1. अमित तिवारी पुत्र माता प्रसाद तिवारी निवासी मदरापुर थाना अहरौरा जनपद मीरजापुर व 2. जयजीत साहनी पुत्र कमलेश कुमार निवासी डकही थाना अहरौरा जनपद मीरजापुर को गिरफ्तार किया गया । अभियुक्तों के कब्जे से चोरी गया चोरी गयी 35500 रूपये बरामद किया गया । थाना अहरौरा पुलिस द्वारा नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए गिरफ्तार अभियुक्त को मा0न्यायालय/जेल भेजा गया ।
*6.जनपद में कानून/शान्ति-व्यवस्था बनाये रखने के क्रम में 23 व्यक्तियों का भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता(बीएनएसएस) अन्तर्गत धारा 170/126/135 में चालान किया गया, जिनका थानावार संख्यात्मक विवरण निम्नांकित है —
थाना कछवां-01
थाना जिगना-02
थाना चुनार-11
थाना जमालपुर-02
थाना अहरौरा-03
थाना मड़िहान-04