
सड़क पर जल जमाव होने से ग्रामीणों को हो रही भारी दिक्कत
तेजस्वी संगठन ट्रस्ट।
अदलहर संवाददाता वरिष्ठ
कमलेश पाठक मिर्जापुर
जनपद मिर्जापुर के विकासखंड
नारायनपुर के ग्राम आराजी लिझरी की एक सड़क जो की प्राथमिक विद्यालय आराजी लिझरी से नीबी देवरिया हिनौती संपर्क मार्ग में जाकर मिलती है | उस संपर्क मार्ग पर कई गांव के लोगों का प्रतिदिन आना-जाना लगा रहता है | अत्यधिक वर्षा के कारण सड़क पर भारी जल जमाव एवं कुछ लोगों के द्वारा नाबदान का पानी बहाए जाने की वजह से राहगीरों एवं ग्रामीणों का आना-जाना दुश्वार हो गया है | छोटे-छोटे स्कूली बच्चे भी इसी रास्ते से स्कूल आते जाते हैं लेकिन पानी भर जाने के कारण बच्चे स्कूल भी नहीं जा पाते हैं | आए दिन राहगीर और स्कूली नन्हे मुन्ने बच्चे कीचड़ युक्त पानी में गिर जा रहे हैं जिसके कारण उन्हें चोट लग जा रही है | वही ग्रामीणों का कहना है कि ,कई बार इसकी शिकायत पंचायत स्तर पर की गई लेकिन कोई समाधान नहीं निकला उनका कहना है कि तत्काल इस समस्या से निजात दिलाया जाए तथा इस सड़क को पक्की सड़क बनाया जाए , जिससे बार-बार होने वाली समस्याओं से हमेशा के लिए छुटकारा पाया जा सके ।