• +91 8127948307
  • info@tejasvisangthan.in
  • uttar Pradesh sonebhadra
News
सोनभद्र:मृतका शिवांगी के पिता ने नतिनी की सुपुर्दगी का उप-जिलाधिकारी से लगाई गुहार, अनहोनी की आशंका

सोनभद्र:मृतका शिवांगी के पिता ने नतिनी की सुपुर्दगी का उप-जिलाधिकारी से लगाई गुहार, अनहोनी की आशंका


तेजस्वी संगठन ट्रस्ट।

 

चीफ़ ब्यूरो कमलेश पाण्डेय

8382048247

डाला सोनभद्र – पनारी गांव के टोला मालोघाट निवासी त्रिभुवन राम भास्कर ने एसडीएम ओबरा को प्रार्थना पत्र देते हुए अवगत कराया है कि दहेज प्रताड़ना में बेटी की मौत ससुराल में बीते माह 2 मई को हो गई थी । दहेज उत्पीड़न एक्ट में ससुराल पक्ष से मृतका के पति सास ससुर देवर को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेज दिया हैपीड़ित पिता ने एसडीएम ओबरा को अवगत कराया विवाहित बेटी की मौत की घटना के बाद ससुराल पक्ष के आरोपीयो के जेल चले जाने के बाद से मृतका की तीन वर्षीय त्रिशा समृद्धि भास्कर एक बेटी है जिसका कुछ पता नहीं चल रहा हमे संदेह है कि आरोपी के रिश्तेदार सीता देवी पत्नी स्वर्गीय विजय, जवाहर नगर घस्सडी चंदुआर पोस्ट बीना अनपरा व रविचंद्र भारती पुत्र स्वर्गीय तेजबली, अंबेडकर नगर वार्ड नंबर- 01 रेहटा पोस्ट ककरी अनपरा एवं अन्य आरोपीगण अरविंद कुमार भारती की एक प्रेमिका निवासी चटका बस्ती के पास है जिनके द्वारा जेल में बंद मृतक बेटी के ससुराल पक्ष के आरोपियों के रिश्तेदारों द्वारा मेरे नातिन को सौंपने के लिए मुकदमा वापस लेने का दबाव बनाया जा रहा है ।जिसके घर की तलाशी लेते हुए मेरे नातिन को बरामद कर मुझे संरक्षण / सुपुर्दगी कर दिया जाएं। ताकि हम उसकी अच्छा से परवरिश व देखभाल कर सके।

मामले में पीड़ित के प्रार्थना पत्र पर ओबरा एस डी एम द्वारा थाना चोपन और अनपरा के थाना प्रभारी को कार्यवाही के लिए निर्देशित किया गया है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Enable Notifications OK .