
तहसील मुख्यालय लालगंज में अग्निशमन केंद्र का निर्माण कार्य शुरू
तेजस्वी संगठन ट्रस्ट।
चीफ़ ब्यूरो कमलेश पाण्डेय
8382048247
लालगंज। तहसील मुख्यालय लालगंज में अग्निशमन केंद्र की वर्षों पुरानी मांग पूरी होने जा रही है। रविवार को खजुरी में अग्निशमन केंद्र के निर्माण के लिए नींव की खोदाई का काम शुरू हो गया।12 करोड़ की लागत से बनने वाले अत्याधुनिक अग्निशमन केंद्र से लालगंज और हलिया क्षेत्र के लोगों को इसका लाभ मिलेगा।
अग्निशमन केंद्र परिसर में आवासीय भवनो का निर्माण भी किया जाएगा। जिनमें केंद्र के कर्मचारियों का आवास के साथ ही कार्यालय का निर्माण किया जाएगा।
परिसर में पानी की आपूर्ति के लिए पहले ही बोरिंग कराई जा चुकी है। चाहार दिवारी का भी निर्माण किया जाएगा।
इस केंद्र की स्थापना को लेकर ग्रामीण और कस्बाई क्षेत्रों से लंबे समय से मांग उठती रही। आग लगने की घटनाओं के दौरान मिर्जापुर या अन्य सुदूर केंद्रों से दमकल की गाड़ियों के देर से पहुंचने के कारण लोगों को भारी नुकसान झेलना पड़ता था।इस नई व्यवस्था से अब खेत, मकान व दुकानों आग की घटनाओं पर त्वरित नियंत्रण संभव हो सकेगा। संस्था के प्रबंधक आर पी सिंह ने बताया कि अग्निशमन केंद्र एक वर्ष के भीतर तैयार करने का लक्ष्य रखा गया है। उन्होंने बताया कि इस केंद्र वा 24 घंटे दो दमकल वाहन तैनात रहेंगे