
क्षतिग्रस्त डिवाइडर की जांच करने पहुंचे तहसीलदार और एक्सईएन`
तेजस्वी संगठन ट्रस्ट।
“
चीफ़ ब्यूरो कमलेश पाण्डेय
8382048247
_हलिया_ । अदवा बांध का पिचिंग डिवाइडर पहली बारिश में ही क्षतिग्रस्त होने की खबर अमर उजाला में छपने के बाद बृहस्पतिवार को अधिशासी अभियंता और तहसीलदार जांच करने पहुंचे। उन्होंने निर्माण कार्य की गुणवत्ता की जांच की। ठेकेदार को गुणवत्ता के साथ काम करने को कहा और लापरवाही बरतने पर कार्रवाई की चेतावनी दी।बारिश से अदवा बांध के पिचिंग डिवाइडर के क्षतिग्रस्त होने की खबर अमर उजाला के बृहस्पतिवार के अंक में प्रमुखता से प्रकाशित की गई थी। इसका संज्ञान लेकर एक्सईएन रामशंकर राजपूत, तहसीलदार दीक्षा पांडेय निरीक्षण करने पहुंचे। इस दौरान ठेकेदार ने बताया कि राजपुर गांव के कुछ ग्रामीण पत्थर तोड़कर बांध में जाने के लिए सीढ़ी बनाने की मांग कर रहे थे। इसलिए लगता है कि उन्ही ने दीवार क्षतिग्रस्त कर दी है।ऐसे लोगों के खिलाफ उच्च अधिकारियों को सूचना दी गई है। इस दौरान एक्सईएन और तहसीलदारने रमेश, विनोद, राजेश, राजू, संतोष जगदीश, सुरेश, अमरेश, राम प्रवेश आदि ग्रामीणों के बयान दर्ज किए। तहसीलदार ने बताया कि जांच रिपोर्ट जिलाधिकारी को सौंपी जाएगी।