• +91 8127948307
  • info@tejasvisangthan.in
  • uttar Pradesh sonebhadra
News
803 आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को मानदेय रोकते हुए कड़ी कार्रवाई की चेतावनी“`

803 आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को मानदेय रोकते हुए कड़ी कार्रवाई की चेतावनी“`


तेजस्वी संगठन ट्रस्ट।

 

 

चीफ़ ब्यूरो कमलेश पाण्डेय

8382048247

 

ई केवाइसी और एफआरसी नहीं होने पर पोषाहार के साथ ही गर्भवती महिलाओं को मातृ वंदन योजना का नहीं मिलेगा लाभ मीरजापुर 19 जून 2025- जिला कार्यक्रम अधिकारी ने एक विज्ञप्ति के माध्यम से जानकारी देते हुए बताया है कि 803 आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने आरंभ ही नहीं किया ईकेवाइसी, मानदेय रोकने की चेतावनीपोषण ट्रैकर एप पर ई केवाइसी और चेहरा प्रमाणीकरण (एफआरएस) फीडिंग कार्य में 803 आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा लापरवाही बरती जा रही है। जिला कार्यक्रम अधिकारी वाणी वर्मा ने 25 जून फीडिंग नहीं कराने पर 803 आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को मानदेय रोकते हुए कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी है। जनपद में 2668 के सापेक्ष इन आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने लापरवाही बरतते हुए फीडिंग कार्य आरंभ ही नहीं किया है। जिला कार्यक्रमअधिकारी ने बताया कि सामान्य लाभार्थी भी आंगनबाड़ी केंद्र की योजना का लाभ लेने के लिए प्ले स्टोर से पोषण ट्रैकर एप को डाउनलोड करके ई केवाइसी कर सकते हैं। लाभार्थी बेनिफिसियरी विकल्प में जाकर ई केवाइसी और एफआरसी कर सकते हैं। जनपद में 1,66,114 में से 44,000 लाभार्थियों ने ही फेस आथेंटिफिकेशन अर्थात चेहरा प्रमाणीकरणकराया है। इसके चलते शेष लाभार्थियों को जुलाई माह में पोषाहार नहीं मिलेगा। ई केवाइसी और एफआरसी नहीं होने पर पोषाहार के साथ ही गर्भवती महिलाओं को मातृ वंदन योजना का लाभ नहीं मिलेगा


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Enable Notifications OK .