
पूर्वांचल में मौसम का कहर, बिजली गिरने से जौनपुर, गाजीपुर और सोनभद्र में आठ की मौत, छह झुलसे“`
तेजस्वी संगठन ट्रस्ट।
चीफ़ ब्यूरो कमलेश पाण्डेय
8382048247
आंधी-बारिश के कारण सैकड़ों पेड गिर गए। 12 से अधिक ट्रांसफार्मर खंभे सहित ढह गए। इससे कई गांवों की विद्युत आपूर्ति बाधित हो गई। वहीं, गाजीपुर में दो और सोनभद्र में एक की मौत हो गई।होम
पूर्वांचल में रविवार को दोपहर बाद मौसम अचानक बदल गया। जौनपुर, गाजीपुर, सोनभद्र में बिजली गिरने से आठ लोगों की मौत हो गई, जबकि छह लोग झुलस गए। जौनपुर में मरने वाले पांच लोगों में दो सगे भाई हैं। आंधी-बारिश के कारण सैकड़ों पेड गिर गए। 12 से अधिक ट्रांसफार्मर खंभे सहित ढह गए। इससे कई गांवों की विद्युत आपूर्ति बाधित हो गई। वहीं, गाजीपुर में दो और सोनभद्र में एक की मौत हो गई।जौनपुर जिले के काशीदासपुर के राहुल यादव ने बताया कि उनके अंश (12) और अंशु (10) आंधी-वारिश के समय पड़ोसी अनिल यादव के बेटे आयुष (12) के साथ बगीचे में आम बीनने गए थे। इस दौरान बिजली की चपेट आकर तीनों की मौत हो गई। वहीं, करनेहुआ गांव के बृजेश (25) की बिजली गिरने से मौत हो गई। लौआ सफीपुर गांव की आठ की छात्रा अनामिका (15) की बिजली गिरने से मौत हो गई, जबकि मीरापुर गांव के रामनयन की पुत्री अंकिता झुलस गई। वहीं, घनश्यामपुर गांव के रमाशंकर (40) और ऊंचगांव की सोनी (16) मोनी (18), शालिनी (16) व गुड़िया (13) बिजली की चपेट में आने से झुलस गई।