• +91 8127948307
  • info@tejasvisangthan.in
  • uttar Pradesh sonebhadra
News
मड़िहान के राजकीय आश्रम पद्धति स्कूल की 12 छात्राएं नीट में सफल, 22 का नर्सिंग परीक्षा में डंका

मड़िहान के राजकीय आश्रम पद्धति स्कूल की 12 छात्राएं नीट में सफल, 22 का नर्सिंग परीक्षा में डंका


तेजस्वी संगठन ट्रस्ट।

 

 

चीफ़ ब्यूरो कमलेश पाण्डेय

8382048247राजकीय आश्रम पद्धति के स्कूल की 12 छात्राओं ने नीट परीक्षा में सफलता प्राप्त करके नया कीर्तिमान गढ़ दिया है। जानकारी के अनुसार 22 छात्राओं ने नीट परीक्षा में सफलता हासिल की। इसके अलावा पांच छात्राओं ने जेईई मेंस में अपना परचम लहरा दिया है। नक्सली गतिविधियों के लिए बदनाम रहे जिले के सुदूर वीरान पथरीले क्षेत्र मड़िहान में मौजूद राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय की इंटर की 40 में से 22 छात्राओं ने नीट में कामयाबी हासिल की है। पांच छात्राओं ने आईआईटी जेईई मेंस तो वहीं 22 ने नर्सिंग परीक्षा में बाजी मारी है।कुछ दिन पूर्व शिक्षकों के विवाद से आश्रम पद्धति विद्यालय चर्चा का विषय बना था।इस बार बेटियों की अभूतपूर्व सफलता ने फिर से स्कूल को सुर्खियों में ला दिया है। समाज कल्याण अधिकारी त्रिनेत्र सिंह ने बताया कि पूरे प्रदेश से 40 लड़कियां यहां आवासीय विद्यालय में रहकर शिक्षा ग्रहण कर रहीं थी। जिन्हें शिक्षकों का बेहतर मार्गदर्शन और आवश्यक संसाधन मुहैया कराया गया। इससे अन्य बच्चियों को भी जीवन में कुछ करने की प्रेरणा मिलेगी।बच्चियों को स्कूल के साथ ही एक्स नवोदयन फाउंडेशन की ओर से प्रतियोगी परीक्षाओं के दृष्टिगत पठन सामग्री और शिक्षकों का मार्गदर्शन भी दिया जा रहा था। फाउंडेशन के ट्रस्टी डॉ अरुण कुमार तिवारी ने बताया कि समाज कल्याण विभाग के साथ उनका करार है। पूरे प्रदेश के 29 स्कूलों से 10वीं की छात्राओं में से 40 बच्चियों को चुना गया।

 

मड़िहान परिसर में रहकर वे 11वीं व 12वीं की पढ़ाई कर रही हैं। साथ ही उन्हें प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी संस्था द्वारा कराई जा रही थी। 40 में से 39 छात्राएं सफल रहीं। आश्रम पद्धति विद्यालय की छात्राओं की सुविधा और जरूरतों को लेकर अधिकारियों को विशेष निर्देश दिए गए थे।

 

समय-समय पर अधिकारियों की टीम छात्राओं से संवाद स्थापित कर उनकी आवश्यकता को पूरा करने और समस्याओं को तुरंत दूर करने का काम करती थी। संसाधनों की कमी और गुणवत्ता जांचने का काम भी किया गया। बच्चियों की मेहनत रंग लाई, उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामना करती हूं।-प्रियंका निरंजन, डीएम, मिर्जापुर


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Enable Notifications OK .