• +91 8127948307
  • info@tejasvisangthan.in
  • uttar Pradesh sonebhadra
News
यूपी में वज्रपात से 25 लोगों की मौत, सीएम योगी ने मुआवजे और फसल सर्वे का दिया आदेश

यूपी में वज्रपात से 25 लोगों की मौत, सीएम योगी ने मुआवजे और फसल सर्वे का दिया आदेश


तेजस्वी संगठन ट्रस्ट।

 

 

चीफ़ ब्यूरो कमलेश पाण्डेय

8382048247

 

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राज्य के उन जिलों के अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए हैं, जो हाल ही में आंधी, बारिश और ओलावृष्टि की चपेट में आए हैं। उन्होंने कहा कि संबंधित क्षेत्रीय अधिकारी मौके का निरीक्षण करें और राहत कार्यों की निगरानी सुनिश्चित करें।

 

मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि यदि बिजली गिरने, तेज आंधी या अन्य प्राकृतिक आपदाओं के कारण जनहानि या पशुहानि होती है तो प्रभावितों को तुरंत आर्थिक सहायता प्रदान की जाए। घायलों को समुचित उपचार मुहैया कराया जाए। इसके साथ ही, फसल क्षति का आकलन करके रिपोर्ट राज्य सरकार को भेजी जाए।

 

 

गौरतलब है कि 14 और 15 जून को राज्य में बिजली गिरने की घटनाओं में 25 लोगों की जान चली गई।

 

– मौसम विभाग का अलर्ट जारी

 

भारतीय मौसम विभाग ने सोमवार को सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद और रामपुर जिलों में मेघगर्जन और वज्रपात की चेतावनी जारी की है। इसके अतिरिक्त, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर और बिजनौर समेत आसपास के क्षेत्रों में ओलावृष्टि की संभावना भी जताई गई है।

 

– इन जिलों में वज्रपात और बारिश की आशंका

 

सोमवार को बांदा, चित्रकूट, कौशाम्बी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, भदोही, हरदोई, फर्रुखाबाद, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, उन्नाव, लखनऊ, बाराबंकी, रायबरेली, अमेठी सहित पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कई जिलों में तेज गर्जना, वज्रपात और बारिश की संभावना जताई गई है। इसी के तहत गाजियाबाद, नोएडा, अलीगढ़, आगरा, झांसी, मथुरा, इटावा और बरेली समेत कई जिलों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Enable Notifications OK .