
हैलो पुलिस, महिलाओं के साथ हो रही छेड़खानी, एक्स पर पोस्ट कर की गई शिकायत, जांच जारी“`
तेजस्वी संगठन ट्रस्ट।
चीफ़ ब्यूरो कमलेश पाण्डेय
8382048247
एक्स पर पोस्ट करके छेड़खानी पर आवश्यक कदम उठाने की शिकायत के बाद पुलिस हरकत में है। मामले की जांच की जा रही है। आरोप है कि उनके गांव की महिलाएं शनिवार की शाम को कम्हरियां रोड पर उतरीं। पास की पुलिया पर बैठे तीन लोग अभद्र टिप्पणी करने लगे।हैलो सोनभद्र पुलिस, छेड़खानी की शिकायत पर आवश्यक कदम उठाएं, देखें कि क्या विजय नाम का व्यक्ति लोकल गिरोह चला रहा है। एक्स पर इस पोस्ट ने पुलिस महकमे में हलचल मचा दी। समाजवादी प्रहरी नामक आईडी से इसे पोस्ट कर कार्रवाई की मांग की गई है।एक्स के इस हैंडल के दस हजार से अधिक फाॅलोवर हैं। उसमें एक पीड़ित के वाट्सएप चैट को पोस्ट किया गया है, जिसमें सोनभद्र पुलिस, डीएम,आईजी रेंज वाराणसी और यूपी पुलिस को टैग किया गया है। पीड़ित के शिकायत का स्क्रीनशॉट भी संलग्न है। खुद को घाेरावल थाना क्षेत्र के करीबरांव निवासी बताने वाले व्यक्ति ने गंभीर आरोप लगाए हैं।आरोप है कि उनके गांव की औरतें शनिवार की शाम को कम्हरियां रोड पर उतरीं। वह पैदल घर आ रही थी। पास की पुलिया पर बैठे तीन लोग अभद्र टिप्पणी करने लगे। जाति सूचक शब्दों का प्रयोग किया गया। स्थानीय महिलाओं के साथ रोजाना अभद्रता हो रही है। पूर्व में एसपी के आदेश पर केस दर्ज हुआ था।
इनके कृत्यों ने अनुसूचित समाज के लोग लाचार हैं। मामला सामने आने के बाद एसपी की ओर से घोरावल कोतवाल राम स्वरूप वर्मा को संज्ञान लेकर कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं।