
सोनभद्र भैंस चराने गए व्यक्ति का तीसरे दिन सोन नदी किनारे उतराया मिला शव, परिजनों में मचा कोहराम
तेजस्वी संगठन ट्रस्ट।
चीफ़ ब्यूरो कमलेश पाण्डेय
8382048247
डाला सोनभद्र– स्थानीय पुलिस चौकी क्षेत्र के बाड़ी सोन नदी के किनारे शुक्रवार दोपहर भैंस चराने गए व्यक्ति का तीसरे दिन रविवार की सुबह मिटीहिनी अम्मा टोला क्षेत्र में सोन नदी के किनारे उतराया हुआ शव बरामद,परिजनों का रो रो कर बुरा हाल , मचा कोहराम।मिली जानकारी के मुताबिक मृतक रमेश यादव उम्र 40 वर्ष पुत्र स्वर्गीय रक्षा यादव निवासी बाड़ी गांव जो हर दिन के भांति शुक्रवार को सुबह लगभग ग्यारह बजे भैंस चराने सोन नदी के तरफ गया था जो घर वापस नहीं आया तो परिजन द्वारा खोजबीन का प्रयास किया जा रहा था ।परिजन नदी में डूबने ने की आशंका व्यक्त कर रहे थे जिसके उपरांत डाला बारी से बहकर तीसरे दिन रविवार को सुबह साढ़े आठ बजे चोपन थाना क्षेत्र के मिटीहिनी अम्मा टोला क्षेत्र के सोन नदी के किनारे बालू पर पड़ा हुआ था जिसको मछुआरों ने देखा और जिसकी सूचना मृतक के परिजनों को दे दिया गया ।
वहीं सूचना पाकर मौके पर पहुंची डाला पुलिस ने शव को कब्जे लेकर अग्रीम कारवाई में जुट गई ।