• +91 8127948307
  • info@tejasvisangthan.in
  • uttar Pradesh sonebhadra
News
उद्यमियों की समस्याओं को गंभीरता बरतें अधिकारी“

उद्यमियों की समस्याओं को गंभीरता बरतें अधिकारी“


तेजस्वी संगठन ट्रस्ट।

`

 

चीफ़ ब्यूरो कमलेश पाण्डेय

8382048247मिर्जापुर। उद्यमियाें की समस्याओं पर गंभीरता दिखाते हुए प्राथमिकता के आधार पर उनका निस्तारण कराएं। इसमें लापरवाही बरतने और शिकायतें मिलने पर संबंधित विभाग के अधिकारी पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। बृहस्पतिवार को अपने कार्यालय में आयोजित उद्योग बंधु की बैठक में मंडलायुक्त बालकृष्ण त्रिपाठी ने ये बातें कहींउद्योग बंधु की बैठक में कमिश्नर ने औद्योगिक क्षेत्रों में सड़कों की मरम्मत और चौड़ीकरण पर जोर दिया। इस दौरान वीएस रोड लोहरा नहर से वीयर निर्माण इकाई तक सड़क चौड़ीकरण पर चर्चा हुई। पीडब्ल्यूडी सोनभद्र के अधिशासी अभियंता ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2025-26 की कार्ययोजना में सड़क चौड़ीकरण का प्रस्ताव शामिल किया गया है। आयुक्त ने महानगर योजना 2031 में शामिल हनुमान पड़रा को औद्योगिक क्षेत्र विकसित करने के निर्देश दिए। मातृ श्री टेक्नो इंडस्ट्री धौहा चुनार में पानी की आपूर्ति नहीं होने की बात उठी। इस पर अधिकारियों ने बताया कि 300 मीटर दूरी से पेयजल का पाइप लाइन गई है। यदि फैक्ट्री की दूरी 100 होती तो तो कनेक्शन दिया जा सकता था। इस पर मंडलायुक्त ने फैक्ट्री के प्रतिनिधि को निर्देश दिया कि अपने संशाधन से पेयजल की व्यवस्था करेंआशीष बुधिया ने कहा कारपेट को मिनिस्ट्री आफ फाइनेंस से मिनिस्ट्री आफ टेक्सटाइल्स में लाने के लिए जरूरी कार्यवाही करने की मांग की। इस पर संयुक्त आयुक्त उद्योग वीरेंद्र कुमार ने बताया कि यह प्रकरण केंद्र सरकार के अधीन है। विभागीय योजना की समीक्षा के दौरान एमवाईएसवाई में सोनभद्र की प्रगति संतोषजनक नहीं पाई गई। ओडीओपी में तीनों जनपदों की प्रगति 100 प्रतिशत पाई गई।

इसके लिए तीनों जिलों को ए प्लस ग्रेड मिला है। मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान की समीक्षा के दौरान संयुक्त आयुक्त उद्योग ने बैंकों से सहयोग न मिलने की बात कही। इस पर आयुक्त ने बैंकर्स की बैठक बुलाने का निर्देश दिया। बैठक में आईआईए के अध्यक्ष मनोज खंडेलवाल, मिर्जापुर दरी कारपेट मैन्यूफैक्चरर्स एसोसिएशन अध्यक्ष आशीष बुधिया, आईआईए के मंडलीय सचिव मोहनदास अग्रवाल, कल्याण अग्रहरी आदि मौजूद थे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Enable Notifications OK .