
मीरजापुर अधीक्षण अभियंता नल कूप सहित दो और अधिकारियों को शो-काज नोटिस जारी“`
तेजस्वी संगठन ट्रस्ट।
चीफ़ ब्यूरो कमलेश पाण्डेय
8382048247
मण्डलायुक्त ने आई0जी0आर0 पोर्टल पर प्राप्त होने वाली शिकायतो के निस्तारण के सम्बन्ध की समीक्षा बैठक*अधिक असंतुष्ट फीडबैक प्राप्त होने पर मण्डलायुक्त ने अधीक्षण अभियंता नल कूप सहित दो और अधिकारियों को शो-काज नोटिस जारी करने का दिया निर्देशमीरजापुर 14 मई 2025- मण्डलायुक्त विन्ध्याचल मण्डल बालकृष्ण त्रिपाठी की अध्यक्षता मे आयुक्त कार्यालय सभागार में आई0जी0आर0एस0 पोर्टल पर प्राप्त होने वाली शिकायतो के निस्तारण के सम्बन्ध में समीक्षा बैठक आहूत की गई। बैठक में अपर आयुक्त प्रशासन डाॅ विश्राम, संयुक्त विकास आयुक्त रमेश चन्द्र, सहित सभी मण्डलीय व जनपदीय अधिकारी उपस्थित रहें। मण्डलायुक्त ने कहा कि शिकायतो के निस्तारण से पूर्वMIRZAPUR -जेईई परीक्षा परिणाम घोषित, वाइब्रेंट क्लास के छात्रों ने मारी फिर बाजीअधिकारी तथा अधीक्षण अभियंता नल कूप को शो-काज नोटिस जारी करने का निर्देश दिया। इसी प्रकार जिला कार्यक्रम अधिकारी मीरजापुर के बिना किसी सूचना के बैठक में अनुपस्थित रहने पर शो-काज नोटिस जारी करने का निर्देश दिया।