• +91 8127948307
  • info@tejasvisangthan.in
  • uttar Pradesh sonebhadra
News
मुसलमान समुदाय ने फूंका फ़किस्तान का पुतला

मुसलमान समुदाय ने फूंका फ़किस्तान का पुतला


तेजस्वी संगठन ट्रस्ट।

 

चीफ़ ब्यूरो कमलेश पाण्डेय

8382048247

 

सोनभद्र। रॉबर्ट्सगंज जामा मस्जिद के पास रॉबर्ट्सगंज के मुसलमानों ने जुम्मा की नमाज के बाद कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले का विरोध किया। पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाए गए एवं पाकिस्तान का पुतला फूंका गया।

इस अवसर पर हिदायत उल्ला खान ने बताया कि भारत सरकार को पाकिस्तान पर जबरदस्त हमला करना चाहिए जिससे कि दोबारा ऐसा घृणित कार्य करने पर उसे 100 बार सोचना पड़े. आज हिंदुस्तान का हर मुसलमान इस घृणित कार्य के लिए नाराज है, हम हिंदुस्तानी मुसलमान भारत सरकार से अपील करते हैं कि जब भी हम लोगों की आवश्यकता हो आपके एक आवाज पर हम पाकिस्तानियों के घर में घुसकर ईट से ईट बजाने का कार्य करेंगे।

प्रदर्शन में प्रमुख रूप से इमरान बक्शी, गुलाम यासीन, शकील अहमद, आजान खान, अफजल खान, सुहेल अहमद, शाकिर अली, तारिक खान, बच्चा भाई, रशीद अंसारी, इमरान वआदि लोग मौजूद रहे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Enable Notifications OK .