• +91 8127948307
  • info@tejasvisangthan.in
  • uttar Pradesh sonebhadra
News
दोना बनाने वाले कारीगरों को मिलेगा निःशुल्क मोटराज्ड दोना मेकिंग मशीन

दोना बनाने वाले कारीगरों को मिलेगा निःशुल्क मोटराज्ड दोना मेकिंग मशीन


तेजस्वी संगठन ट्रस्ट।

सोनभद्र/

चीफ़ ब्यूरो कमलेश पाण्डेय

8382048247

——————————————

जिला ग्रामोद्योग अधिकारी किरन श्रीवास्तव सोनभद्र द्वारा प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से अवगत कराया गया कि, उ0प्र0 खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा संचालित टूल-किट्स वितरण योजनान्तर्गत परम्परागत कारीगरों एवं उद्योग में रुचि रखने वाले प्रशिक्षण प्राप्त एवं अनुभवी व्यक्ति कार्य करने वाले इच्छुक उद्यमियों को निःशुल्क मोटराइज्ड दोना मेकिंग मशीन देकर स्वरोजगार उपलब्ध कराये जाने का प्राविधान है। दोना बनाने वाले इच्छुक कारीगर/उद्यमी बोर्ड की वेबसाइट upkvib.gov.in  की ऑनलाइन सेवाओं के अन्तर्गत ऑनलाइन टूल-किट्स हेतु पंजीकरण कर सकते है और पंजीकरण करने की अन्तिम तिथि 09 मई,2025 निर्धारित की गयी है, आवेदन ऑनलाइन उपरान्त हार्ड कापी कार्यालय में जमा किया जाना है। निर्धारित तिथि के बाद आवेदन पत्र स्वीकार्य नही किया जायेगा। अधिक जानकारी के लिये जिला ग्रामोद्योग अधिकारी के सी0यू0जी0 मो0नं0 9580503175 एवं 7007262833 पर भी सम्पर्क कर सकते हैं।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Enable Notifications OK .