• +91 8127948307
  • info@tejasvisangthan.in
  • uttar Pradesh sonebhadra
News
झालू में पैसों के लेन-देन को लेकर चली गोली तीन घायल

झालू में पैसों के लेन-देन को लेकर चली गोली तीन घायल


तेजस्वी संगठन ट्रस्ट।

 

–एक की हालत चिंताजनक मेरठ रैफर

–हमलावरों की गिरफ्तारी को पुलिस ने दी दबिश

रिज़वान सिद्दीकी

झालू। नगर के मोहल्ला जोशियान में पैसों के लेन-देन को लेकर बाइक की चाबी निकालने पर दो पक्षों के बीच हुए विवाद में दो युवक गोली लगने व एक युवक के सिर में डंडा लगने से गंभीर रुप से घायल हो गए। तीनों घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया, जहां एक युवक की चिंता जनक हालत को देखते हुए मेरठ ट्रॉमा सेंटर रैफर कर दिया।

हल्दौर थाना क्षेत्र के कस्बा झालू स्थित मौहल्ला जोशियान में शनिवार की देर शाम पैसों के लेन-देन को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया । जानकारी के अनुसार सचिन पक्ष ने बिट्टू पक्ष के तुषार की बाजार में पिटाई कर बाइक छीन ली । इसकी सूचना मिलने पर बिट्टू पक्ष के रूपेश,बाबी और भार्गव अपने पड़ोसी के घर पहुंचे और वार्ता के दौरान आपसी समझौते की सहमति बनने पर चाबी लेकर घर जा रहे थे। आरोप है कि इसी दौरान बिट्टू के परिजनों ने पीछे से तमंचे से गोली चलाई व लाठी डंडों से हमला कर दिया। फायरिंग में बिट्टू उर्फ राहुल के कंधे में और रुपेश शर्मा के हाथ में गोली लगी व बोबी के सिर में डंडा लगा । जिससे तीनों लोग गंभीर रुप से घायल हो गए। परिजनों ने तीनों घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों ने बिट्टू की चिंता जनक हालत को देखते हुए मेरठ रैफर कर दिया । घटना से आक्रोशित परिजनों ने हाइवे जाम करने का प्रयास किया । सूचना पर पहुंचे अपर पुलिस अधीक्षक संजीव बाजपेई व सीओ सिटी संग्राम सिंह ने आक्रोषित परिजनों को समझा बुझाकर शांत किया । और घटना स्थल का निरिक्षण कर अधिनस्थ पुलिस कर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए । एएसपी सिटी ने बताया कि पैसों के लेन-देन को लेकर दोनों पक्षों में विवाद हुआ है। हमलावरों को पकड़ने के लिए टीम गठित कर दी गई हैं । पुलिस ने हमलावरों की गिरफ्तारी को प्रयास शुरू कर दिए हैं । देर रात पुलिस ने कई जगह दबिश दी , लेकिन अभी कोई सफलता नहीं मिली है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Enable Notifications OK .