
_लकड़बग्घे ने महिला पर किया हमला, दस दिन में तीसरी घटना_
तेजस्वी संगठन ट्रस्ट।
चीफ़ ब्यूरो कमलेश पाण्डेय
8382048247
जरहां वन रेंज में लकड़बग्घे का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। पिछले दस दिन के भीतर तीसरी बार लकड़बग्घे ने लोगों पर हमला किया है। ताजा मामला डोढ़हर ग्राम पंचायत के बेलहवा टोला का है। यहां मंगलवार रात एक महिला को घायल कर दियालकड़बग्घा एक घर के पास सूअर के बच्चे को शिकार बना रहा था। शोर सुनकर सुनीता (32) पत्नी अजय घर से बाहर निकली तो लकड़बग्घा सूअर को छोड़ उस पर झपट पड़ा और उसके गाल पर पंजे से वार कर दिया। महिला किसी तरह अपनी जान बचाकर भागी।वन विभाग के अनुसार घायल महिला को म्योरपुर अस्पताल में इलाज के लिए भेजा गया है। वन दरोगा लवलेश सिंह ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही टीम मौके पर पहुंची। हालांकि यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि हमला वास्तव में लकड़बग्घे ने ही किया है या किसी अन्य जंगली जानवर ने।
स्थानीय लोगों का कहना है कि क्षेत्र में लकड़बग्घा लगातार घूम रहा है और मौका मिलते ही लोगों पर हमला कर रहा है। ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। वन क्षेत्राधिकारी रमेश कुमार मौर्य ने बताया कि आमतौर पर लकड़बग्घा मृत जानवरों का मांस खाता है और जीवित प्राणी पर हमला नहीं करता। संभव हो कि यह लकड़बग्घा पागल हो गया हो।
फिलहाल जानवर की पहचान और पकड़ने के लिए वन विभाग की टीम लगाई गई है। वन विभाग ने लोगों से अपील की है कि वे सतर्क रहें और अकेले बाहर न निकलें। किसी भी संदिग्ध गतिविधि की तुरंत सूचना विभाग को दें।