
_साथी की पिटाई पर सफाईकर्मियों ने ठप किया काम, थाने पहुंचे_
तेजस्वी संगठन ट्रस्ट।
चीफ़ ब्यूरो कमलेश पाण्डेय
8382048247
संचारी रोग नियंत्रण अभियान के तहत बुधवार को क्षेत्र के ऊंचका गांव में झाड़ू लगा रहे सफाईकर्मी संजू कुमार की एक युवक ने पिटाई कर दी। घटना की सूचना मिलते ब्लॉक के सफाई कर्मचारी उग्र हो गए और थाने पहुंच गए। पुलिस को पत्र देकर आरोपी की गिरफ्तारी की मांग की।सफाईकर्मी संजू कुमार ने पुलिस को दी तहरीर में आरोप लगाया कि संचारी रोग नियंत्रण अभियान के तहत ऊंचका गांव में एक साथ कई सफाईकर्मियों की ड्यूटी लगी थी। इसी में वह भी काम कर रहा था। इसी बीव गांव का एक युवक सड़क पर बीच में गिरे एक छप्पर को हटाने को लेकर गाली-गलौज करते हुए उसकी पिटाई शुरू कर दी।सफाईकर्मी संजू कुमार ने पुलिस को दी तहरीर में आरोप लगाया कि संचारी रोग नियंत्रण अभियान के तहत ऊंचका गांव में एक साथ कई सफाईकर्मियों की ड्यूटी लगी थी। इसी में वह भी काम कर रहा था। इसी बीव गांव का एक युवक सड़क पर बीच में गिरे एक छप्पर को हटाने को लेकर गाली-गलौज करते हुए उसकी पिटाई शुरू कर दी।घटना की जानकारी मिलते ही आक्रोशित सफाईकर्मियों ने काम बंद कर दिया। लामबंद होकर वह शाहगंज थाने पहुंच गए। तत्काल आरोपी युवक पर कारवाई की मांग की। एसओ जितेंद्र कुमार ने सफाईकर्मियों से वार्ता की। उन्हें तत्काल करवाई का भरोसा दिलाया।
इस मौके पर ब्लाक अध्यक्ष राजेश कुमार गुप्ता, रत्नेश यादव, बबूंदर मौर्य, प्रदीप कुमार, विजय मौर्य, राजेश मौर्य, राजेश सिंह, देव कुमार, बेचू, सरिता, अनिता, पुष्पा, उषा, समेत कई सफाईकर्मी मौजूद रहे।