• +91 8127948307
  • info@tejasvisangthan.in
  • uttar Pradesh sonebhadra
News
_मीरजापुर में बड़ा आडिटोरियम निर्माण हेतु जमीन चिन्हित का काम शुरू_

_मीरजापुर में बड़ा आडिटोरियम निर्माण हेतु जमीन चिन्हित का काम शुरू_


तेजस्वी संगठन ट्रस्ट।

 

 

चीफ़ ब्यूरो कमलेश पाण्डेय

8382048247

 

आडिटोरियम के निर्माण हेतु प्रस्ताव मांगने पर जनपद के साहित्यकारो व कला प्रेमियो में खुशीमा0 मंत्री प्राविधिक शिक्षा एवं उपभोक्ता मामले ने आडिटोरियम के महत्वा को समझते हुए जिला प्रशासन से मांगा प्रस्ताव

 

संगीत कला प्रेमियो, साहित्यकारो, कजली गायको के काफी दिनो से आडिटोरियम बनाने हेतु की जा

रही थी मांग-मा0 मंत्री प्राविधिक शिक्षा एवं उपभोक्ता मामले की सराहनीय पहल

 

इंजीनियरिंग कालेज के कार्य प्रगति के निरीक्षण के दौरान आडिटोरियम एवं पालीटेक्निक

में मीटिंग हाल बनाने हेतु अधिकारियों से मांगा प्रस्ताव

 

जून तक प्रत्येक दशा में पूर्ण करे ब्वायज हास्टल, जुलाई में शिफ्ट हो सके हास्टल में छात्र -आशीष पटेलमीरजापुर 08 अप्रैल 2025- जनपद मीरजापुर के कला प्रेमियो व साहित्यकारो के लिए अच्छी खबर है कि जपनद में प्रेक्षागृह के निर्माण हेतु प्रदेश के मंत्री प्राविधिक शिक्षा एवं उपभोक्ता मामले आशीष पटेल ने इंजीनियरिंग कालेज में बन रहे 1500 क्षमता वाले प्रेक्षागृह के अतिरिक्त एक और बड़ा आडिटोरियम निर्माण हेतु जिला प्रशासन से जमीन चिन्हित कर प्रस्ताव प्रस्तुत करने का निर्देश दिया गया, जो जन सामान्य के उपयोग में भी लाया जा सकें। कैबिनेट मंत्री के इस पहल पर जनपद के साहित्यकारो, कला प्रेमियो वकजली गायको में खुशी की लहर हैं। प्रेक्षागृह निर्माण की काफी दिनो से जनपद में मांग की जा रही थी, जिसकी महत्वा को मंत्री द्वारा समझा गया और उसके लिए प्रस्ताव मांगा गया जिसकी लोगो के द्वारा सराहना की जा रही हैं।

प्राविधक शिक्षा एवं उपभोक्ता मामले मंत्री आशीष पटेल द्वारा अपने जनपद भ्रमण के दौरान कल सोमवार को राजकीय इंजीनियरिंग कालेज व पालीटेक्निक बथुआ का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान धीमी कार्य प्रगति पर नाराजगी जताते हुए मजदूरो की संख्या को बढ़ाते हुए कार्य में प्रगति लाने का निर्देश भी दिया गया। इस दौरान इंजीनियरिंग कालेज के ब्वायज को हास्टल का कार्य तत्काल प्रारम्भ करने का निर्देश मंत्री द्वारा सम्बन्धित कार्यदायी संस्था को दिया गया। पालीटेक्निक परिसर में हो गेस्ट हाउस निर्माण की गुणवत्ता को बनाए रखने हेतु समय-समय पर सामाग्रियो की जांच कराए जाने का भी निर्देश दिया। मंत्री द्वारा इस अवसर पर अधिकारियों के साथ बैठक कर विकास कार्यो, इंजीनियरिंग कालेज के प्रगति की भी समीक्षा की गई। उन्होंने कहा कि इंजीनियरिंग कालेज में जनपद मीरजापुर केअलावा सोनभद्र के भी छात्र अध्यनरत है अतएव निर्माणाधीन ब्वायज हास्टल आगामी जून 2025 तक प्रत्येक दशा में पूर्ण करा लिया जाए ताकि जुलाई 2025 में बच्चों को शिफ्ट किया जा सकें। प्राविधिक शिक्षा मंत्री ने पालीटेक्निक कालेज में एक बड़ा मीटिंग हाल बनाने के लिए भी प्रस्ताव बनाकर प्रस्तुत करने का निर्देश दिया।

1500 अधिक क्षमता वाले प्रेक्षागृह निर्माण का प्रस्ताव मांगे जाने पर जनपद के कला प्रेमियो में जहां खुशी का माहौल है, कई कजली गायको व साहित्यकारो के द्वारा बताया गया कि जनपद में प्रेक्षागृह/आडिटोरियम न होने से एक मंच पर अपनी कला का प्रदर्शन करने में कइिठनाई होती थी जनपद में प्रेक्षागृह का निर्माण होना आवश्यक है इससे सांस्कृतिक गतिविधियों को बढ़ावा देने का अवसर मिलेगा।प्रेक्षागृह के बन जाने से साहित्य व कला व मीरजापुर के सांस्कृतिक धरोहरो के संरक्षण में काफी सहयोग मिलेगा एक ही स्थान पर कोई भी बड़ा आयोजन, कार्यक्रम किया जा सकता हैं।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Enable Notifications OK .