• +91 8127948307
  • info@tejasvisangthan.in
  • uttar Pradesh sonebhadra
News
_संगमोहाल स्थित डाकघर में प्रिंटर खराब होने की बात बता कर लेने से किया जा रहा है इनकार_

_संगमोहाल स्थित डाकघर में प्रिंटर खराब होने की बात बता कर लेने से किया जा रहा है इनकार_


तेजस्वी संगठन ट्रस्ट।

 

 

चीफ़ ब्यूरो कमलेश पाण्डेय

8382048247

 

मिर्जापुर, एक और डबल इंजन की सरकार जनता के लिए जहां निरंतर जन उपयोगी कार्यों को रोजाना लॉन्च कर रही है लोगों को बेहतर सुविधा मिले इसके लिए निरंतर प्रयत्नशील है तो वही केंद्र सरकार के द्वारा संचालित इंडिया पोस्ट डाकघर सरकार के मंसूबे पर पानी फेरता नजर आ रहा है ।उत्तर प्रदेश के जनपद मिर्जापुर में संगमोहसल स्थित इंडिया पोस्ट डाकघर द्वारा लोगों के पार्सल को बुक करने में आनाकानी करना सामान्य रजिस्ट्री को तुरंत ना लेकर बड़े डाकघर की ओर रेफर कर देना जैसी समस्याओं से रोजाना जागरूक उपभोक्ताओं को झेलना पड़ता है । पीड़ित उपभोक्ता ने आरोप लगाया कि इंडिया पोस्ट डाकघर संगमोहाल पर कोई भी पार्सल बुक नहीं करना चाहते ।डाकघर में मौजूद कर्मचारियों के द्वारा रजिस्ट्री या पार्सल करने गए लोगों के साथ अभद्रता एवं मिस गाइड करने का भी आरोप लगाया गया है ।पीड़ितों ने बताया कि डाकघर में मौजूद कर्मचारियों के काम न करने की प्रवृत्ति के चलते आज जनपद में कई निजी पार्सल कार्यालय फलीभूत हो रहे हैं। डाकघर के द्वारा कई दिनों से मशीन नहीं काम कर रहा है प्रिंटर खराब है जैसे रटा रटाया शब्दों को माला में पिरो के ग्राहकों को पहना देने का ही कामडाकघर के कर्मचारियों का रह गया है ।एक जागरूक उपभोक्ता के द्वारा डाकघर के कर्मचारियों अधिकारियों के द्वारा मशीन खराब है कल आना परसों आना शाम को आना व दुर्व्यवहार का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया गया जो जमकर वायरल भी हो रहा है


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Enable Notifications OK .